ग्वालियर में साहूकार की गोली मारकर हत्या, ऑफिस के बाहर बुलाकर सिर में मारी गोली
Gwalior Murder News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। ग्वालियर में मुरार थाने के पास बंसीपुरा में कुछ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। अन्य व्यापारियों को जैसे ही घटना के बारे में पता लगा तो सभी व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों की शटर गिरा दिए और वहां से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस जांच में जुट गई है।
ग्वालियर में साहूकार की गोली मारकर हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम दिनेश श्रीवास (Moneylender shot dead in Gwalior) है। वह ब्याज का धंधा करता था। तीन से चार युवक आए और आपस में बातचीत करने के बहाने दिनेश को घर के बाहर बुलाया यहां आपस में बातचीत हुई फिर अचानक झगड़ा होने लगा। उसके बाद युवकों ने दिनेश के सिर में गोली मार दी। सिर में तीन से चार गोली लगने के चलते युवक वहीं पर ढेर हो गया, जबकि आरोपी वहां से फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, भिंड जिले के गोरमी के रहने वाले दिनेश श्रीवास पिछले 3 सालों से ग्वालियर में रह रह रहा था। वह ग्वालियर के उपनगर मुरार के बंसीपुरा हाथी खाने में किराए के मकान में रहता था। यहां आकर दिनेश ने ब्याज का धंधा करना शुरू। वह मोटे ब्याज पर लोगों को पैसा दिया करता था। उसका धंधा इतना चल गया कि कुछ महीने पहले ही उसने ग्वालियर के दीनदयाल नगर में अपना निजी मकान भी बनवा लिया। वह बंसीपुरा में किराए के मकान में अपना ऑफिस संचालित करता था। आशंका जताई जा रही है कि ब्याज का धंधा चलाते ही दिनेश की हत्या हुई है। जिस समय दिनेश की हत्या हुई, उस समय उसका पूरा परिवार एक वैवाहिक कार्यक्रम में गया हुआ था।
वारदात के बाद हथियार लहराते हुए बदमाश फरार
सारा काम खत्म करने के बाद दिनेश जब अपना ऑफिस बंद (Gwalior Murder News) के लिए बाहर खड़ा था, तभी अचानक दो से तीन युवक आए और आकार दिनेश से कुछ बातचीत करने लगे। बातचीत करते-करते अचानक आपस में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने अपनी कमर से पिस्टल निकालकर दिनेश को गोली मार दी। गोली लगने के बाद दिनेश सड़क की तरफ भागा, लेकिन वहां दूसरा फायर कर दिया। इसके बाद दिनेश लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बावजूद भी बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे। गोलीबारी के चलते पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया और हत्यारे हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए।
आसपास के लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
जैसे ही घटना की जानकारी मुरार थाना पुलिस को लगी तो अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आसपास के रहने वाले लोगों से पूछताछ की। स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक दिनेश ब्याज का काम (Murar Police Station) करता था और लोगों का आना-जाना लगा रहता था। ऐसे में पुलिस ने आशंका जताई कि ब्याज की लेनदेन की चलते ही दिनेश की हत्या की गई है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मृतक दिनेश के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा रिपुदमन शिवास, उससे छोटा हिमांशु और सबसे छोटा प्रियांशु। घटना की सूचना (Gwalior Murder News) मिलते ही बड़ा बेटा रिपुदमन और उसकी माता तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन तब तक पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया था। पुलिस आधिकारियों का कहना है सीसीटीवी के आधार पर आसपास जहां से बदमाश घटना करने के बाद फरार हुए हैं, उन्हें बारीकी से देखा जा रहा है। सीसीटी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में शादी समारोह में महिला ने खड़ा किया हंगामा, तलाक के बावजूद रुकवाने पहुंची पति की शादी
ये भी पढ़ें: जापान से लौटते ही CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 12वीं टॉपर्स को मिलेगा ये खास तोहफा