HMPV Cases in India: भारत में पांव पसार रहा चीन का खतरनाक वायरस HMPV, इन राज्यों में सामने आए मामले, बरतें ये सावधानी

HMPV Cases in India भोपाल: इन दिनों चीन में एक खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) तेजी से फैल रहा है। चीन का ये ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस अब भारत में भी पैर पसारने लगा है। इस संक्रमण के अब...
hmpv cases in india  भारत में पांव पसार रहा चीन का खतरनाक वायरस hmpv  इन राज्यों में सामने आए मामले  बरतें ये सावधानी

HMPV Cases in India भोपाल: इन दिनों चीन में एक खतरनाक वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) तेजी से फैल रहा है। चीन का ये ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) वायरस अब भारत में भी पैर पसारने लगा है। इस संक्रमण के अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं। वैसे तो इस वायरस को इन्फ्लूएंजा या COVID-19 जितना गंभीर नहीं बताया जा रहा है। लेकिन, इस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इस वायरस को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

कहां कितने मरीज?

बता दें कि HMPV वायरस का पहला मामला बेंगलुरु में सामने (HMPV Cases Increase in India) आया था, पहला मामला सामने आने के साथ ही हड़कंप मच गया था। उसके बाद से देश के अन्य राज्यों के मेडिकल विभाग को अलर्ट कर दिया गया था। अब तक कर्नाटक में 2 और गुजरात में 1, कोलकाता में 1 और चेन्नई में 2 मामले सामने आए हैं।

HMPV को लेकर चिंता की कोई बात नहीं- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (Union Minister of Health and Family Welfare JP Nadda) ने इस वायरस को लेकर कहा है, "एचएमपीवी पहले से ही भारत सहित दुनिया भर में प्रचलन में है, और एचएमपीवी से जुड़ी श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले कई देशों में सामने आए हैं। दोनों मामलों में से किसी का भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं था, जो दर्शाता है कि इन संक्रमणों और चीन में श्वसन संबंधी मामलों में कथित वृद्धि के बीच कोई संबंध नहीं है। चिंता की कोई बात नहीं है और हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।"

कैसे फैलता है HMPV?

डॉक्टर के अनुसार, HMPV अत्यधिक तेजी से फैलने वाला संक्रमण (Causes of HMPV infection) है। यह मुख्य रूप से श्वसन बूंदों के माध्यम से फैलता है। यह संक्रमण तब होता है जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसी के दौरान मुंह नहीं ढंकता है। या उसके श्वसन के संपर्क में आने पर यह संक्रमण फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि परिवार के अन्य सदस्य इस वायरस से संक्रमित न हों। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने से ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन (Symptoms of HMPV virus) में काफी कमी आ सकती है और HMPV वायरस को फैलने से रोकने के लिए लक्षण महसूस होने पर घर पर रहना और अलग रहना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें: VitaminB12 Deficiency: अगर आपको भी हाथों-पैरों में हो रही है परेशानी, तो हो सकता है, विटामिन बी-12 की कमी का इशारा

ये भी पढ़ें: Gwalior Digital Arrest: अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर 71 लाख की ठगी

Tags :

.