Indore City News: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी को पाक से आया फोन, मिली जान से मारने की धमकी
Indore City News: इंदौर। इंदौर जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार प्रांत प्रशासनिक प्रमुख को एक बार फिर पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया है। जब इस पूरे मामले को लेकर वह पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने उनसे मुलाकात नहीं की। जिसके बाद उन्होंने एडिशनल पुलिस कमिश्नर को शिकायती आवेदन दिया है। अब इस मामले को लेकर प्रांत प्रशासनिक प्रमुख जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे तथा उन्हें मामले की जानकारी देंगे।
प्रांत प्रशासनिक प्रमुख को कही दीपावली बिगाड़ने की बात
पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा को एक बार फिर धमकी भरा फोन आया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को पाकिस्तान का होना बताया, साथ ही कहा कि आपके द्वारा लगातार लोगों की घर वापसी के साथ ही अलग-अलग तरह के हिन्दू समाज में सक्रियता दिखाई जा रही है। अब आपको देख लेंगे। धमकी देने वाले ने धर्म प्रसार के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख की दीपावली बिगाड़ने की भी बात कही है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने की संतोष शर्मा से बात
फिलहाल जैसे ही प्रांत प्रशासनिक प्रमुख को धमकी भरा फोन आया, उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को की। पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पर जब वह गए तो काफी देर तक कार्यालय में ही इंतजार करते रहे लेकिन पुलिस कमिश्नर ने उनसे मुलाकात नहीं की। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एडिशनल पुलिस कमिश्नर को की और एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले में संतोष शर्मा का आवेदन ले लिया है।
पुलिस जुटी जांच-पड़ताल में
पुलिस कमिश्नर द्वारा मुलाकात नहीं करने से नाराज प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा ने मुख्यमंत्री से बात करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि हिंदुत्व का काम करने के लिए जेल जाना पड़ा तो हम जेल भी चले जाएंगे। अब इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की बात कही जा रही है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि उन्हें पूर्व में भी कई बार धमकी मिल चुकी है और इस बार जिस तरह से उन्हें धमकी मिली है, उसके चलते साइबर सेल सहित अलग-अलग तरह से जांच पड़ताल कर जल्द ही खुलासा किया जाएगा। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर उचित व्यवस्था की गई है, उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए लगातार उन पर निगाह रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: