Mauganj Local News: युवक को पीटकर चोटी उखाड़ी, जनेऊ तोड़ा, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Mauganj Local News: मऊगंज। जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने थाने में एक युवक की पिटाई कर उसकी चोटी उखाड़ दी। इस बात से नाराज पंडित समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस जाकर आरोपियों...
mauganj local news  युवक को पीटकर चोटी उखाड़ी  जनेऊ तोड़ा  पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Mauganj Local News: मऊगंज। जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने थाने में एक युवक की पिटाई कर उसकी चोटी उखाड़ दी। इस बात से नाराज पंडित समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस जाकर आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही। युवक ने कहा कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ पट्टे से पिटाई की फिर उसकी शिखा उखाड़ ली।

यह है पूरा मामला

दरअसल, मामला शाहपुर के पहाड़ी गांव का है, जहां रविवार को हादसे में एक युवक की जान चली गई थी। इसके बाद परिजनों ने मर्डर का आरोप लगाकर शव को रोड पर रखकर जाम लगाया था। इस मामले में पुलिस ने 40 लोगों पर मामला दर्ज किया था, जिसमें पीड़ित नरेंद्र मिश्रा भी शामिल था। पुलिस नरेंद्र मिश्रा को पूछताछ के लिए थाने ले गई और वहां पर पुलिस के सात कुछ निजी लोग भी थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ और निजी लोगों की हेल्प से युवक की पट्टे से पिटाई की। उसके सिर से चोटी उखाड़ ली और पंडित का जनेऊ भी तोड़ दिया। इसके बाद नरेंद्र को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया।

एडिशनल एसपी ने कार्रवाई का दिया भरोषा

पीड़ित के साथ हुए इस हरकत से पुरोहित समाज में काफी नाराजगी है। पीड़ित ने समाज के लोगों के साथ मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पांडे के पास पहुंचे। लोगों ने आवेदन पत्र दिया जिस पर एडिशनल एसपी ने कहा कि कि पीड़ित नरेंद्र के साथ मारपीट में पुलिस पर आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Crime Against Women: इंदौर फिर हुआ शर्मसार, युवक ने महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला ग्लास!

यह भी पढ़ें: Daughter And In-Laws Beaten: बेटी की लव मैरिज से भड़के पिता ने बेटी, दामाद, सास-ससुर की कर दी पिटाई, बड़े ससुर की मौत

Tags :

.