Indore Crime News: क्राइम ब्रांच ने इंटरनेशनल मोबाइल चोर को किया अरेस्ट, करीब 300 मोबाइल जप्त
Indore Crime News: इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 294 मोबाइल पकड़े हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 40 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है। पकड़े गए आरोपी इंदौर में चोरी और लूट करने वाले बदमाशों से मोबाइल खरीद कर इन्हें नेपाल सहित अन्य जगहों पर सप्लाई कर देता था। फिलहाल, इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है।
मार्केट में चोरी के मोबाइल सप्लाई
इंदौर के जेल रोड पर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मोबाइल मार्केट मौजूद है। इसके कारण इस मोबाइल मार्केट से जुड़े कुछ व्यापारियों के द्वारा यहां पर चोरी सहित अलग-अलग तरह के मोबाइलों की खरीदी-बिक्री होती है। शहर में कुछ मोबाइल कारोबारियों के द्वारा चोरी और लूट के मोबाइल को खरीद कर इन्हें नेपाल सहित अन्य जगहों पर सप्लाई कर दिया जाता है। इसी कड़ी में पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि एक आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है। वहीं, पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 294 मोबाइल जप्त किए। इनकी कीमत तकरीबन 40 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है।
पुलिस कर रही पूछताछ
पकड़े गए आरोपी के द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में यह बताया कि वह इंदौर के विभिन्न चोरी और लूट के मोबाइल को खरीद कर उन्हें नेपाल में एक व्यक्ति के पास भेज दिया करता था। इसके बाद संबंधित व्यक्ति उन मोबाइलों को अन्य जगहों पर सप्लाई कर देता था। फिलहाल, पकड़े गए आरोपों की निशानदेही पर जल्द ही इस पूरे मामले में नेपाल के भी आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। उसने प्रारंभिक पूछताछ में यह भी जानकारी दी है कि वह प्रारंभिक तौर पर 60 मोबाइल संबंधित व्यक्ति को भेज भी चुका है।
जिस तरह से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़े मामले का खुलासा किया है, तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा की जा सकती है। इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी जेसवानी नामक एक मोबाइल कारोबारी के यहां पर नौकरी करता था। उसे भी पुलिस ने पिछले दिनों चोरी के मोबाइल को नेपाल भेजने के मामले में गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: Clean Air Survey 2024: संस्कारधानी की हवा है खास, जबलपुर बना देश का सबसे स्वच्छ वायु वाला दूसरा शहर
ये भी पढ़ें: Betul Suicide Case: सॉरी पापा मैं हार गई... दहेज प्रताड़ना और मारपीट से तंग विवाहिता ने की खुदकुशी