इंदौर में उद्योगपति की बहू से 1.60 करोड़ की ठगी, साइबर शातिर ने महिला कारोबारी से ऐसे की ठगी
Indore Digital Arrest Case इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने इंदौर की महिला कारोबारी से 1.60 करोड़ की ठगी की वारदात (Cyber Fraud in Indore) को अंजाम दिया है। पीड़ित महिला ने नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन में मामले की शिकायत है। पीड़ित महिला उद्योगपति सुभाष गुप्ता की बहू हैं और शेयर ट्रेडिंग के एक बड़े ग्रुप के साथ कारोबार करती हैं। आखिर उद्योगपति की बहू ठगी का शिकार (Industrialist Daughter in Law Cheated) कैसे हो गई, पूरा मामला जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, वंदना गुप्ता इंदौर के प्रगति विहार कॉलोनी में रहती हैं। वह उद्योगपति सुभाष गुप्ता की बहू हैं और शेयर ट्रेडिंग करने वाले एक बड़े ग्रुप के साथ कारोबार करती हैं। साइबर ठगों ने वंदना गुप्ता के साथ एक करोड़ से अधिक की ठगी की है। शातिर साइबर ठगों ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल बताकर इंदौर की महिला कारोबारी को 3 दिन डिजिटल अरेस्ट (Indore Digital Arrest Case) रखा। इस दौरान ठगों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारी बताकर महिला को झांसे में ले लिया।
उद्योगपति की बहू से 1.60 करोड़ की ठगी
इसके बाद ठगों ने महिला से पूछताछ की और जांच के नाम पर उससे 1 करोड़ 60 लाख रुपए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। जब महिला को मता चला कि वो ठगी का शिकार हो गई है तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई। शातिर ठगों ने महिला को जेल भेजने की धमकी देकर बैंक में जमा एफडी तुड़वाकर एक करोड़ 60 लाख रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा ठगों ने गोल्ड लोन लेकर उस धनराशि को भी उनके बैंक अकाउंट में जमा करा दें उसके बाद महिला को ठगी का शक हुआ।
जांच में जुटी साइबर क्राइंम ब्रांच की टीम
पीड़ित महिला कारोबारी ने नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई है। महिला यह पता नहीं था कि डिजिटल अरेस्ट क्या होता है और डिजिटल अरेस्ट करने का कोई प्रावधान नहीं है। महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने साइबर ठगों के बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर के आधार पर उनका पता लगाने में जुटी है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि जल्द से जल्द साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Wrong Treatment Ujjain: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से छात्रा की आंखों की रोशनी गई, लिवर खराब, क्लीनिक सील
ये भी पढ़ें: Bank Frauds in MP: मजदूर के नाम बैंक खाता खुलवा 51 लाख का फर्जीवाड़ा, बैंक और कृषि विभाग सवालों के घेरे में