Raksha bandhan 2024: खजराना गणेश भगवान को अर्पित की गई सबसे बड़ी राखी, जानिए इस साल क्या है थीम?
Indore Khajrana Ganesh Mandir Rakhi इंदौर: देशभर में राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सावन पूर्णिमा और राखी के पावन अवसर पर आज (सोमवार, 19 अगस्त को) इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान खजराना गणेश को सबसे बड़ी राखी अर्पित की गई। इस बार विशेष थीम पर राखी तैयार की गई है।
भगवान खजराना गणेश को अर्पित की गई सबसे बड़ी राखी
रक्षाबंधन के पावन अवसर (Raksha bandhan 2024) पर खजराना गणेश को सबसे बड़ी राखी अर्पित की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत इस बार राखी तैयार की गई है। पर्यावरण को सहेजने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। खजराना गणेश को अर्पित राखी पर एक पेड़ मां के नाम अभियान को समर्थन देते हुए कुछ स्लोगन लिखे हुए हैं।
पर्यावरण बचाने की थीम पर तैयार राखी भगवान को अर्पित
खजराना गणेश भगवान (Indore Khajrana Ganesh Mandir Rakhi) के लिए पिछले 21 साल से अलग-अलग थीम पर राखी तैयार करने वाले पलरेचा परिवार का कहना है, " पिछले 21 सालों से अलग-अलग थीम पर बड़ी राखी बनाकर भगवान खजराना गणेश को अर्पित करते हैं। इस साल पर्यावरण सहेजने की थीम पर रखी बनाकर खजाना गणेश को अर्पित की गई है।"
खजराना गणेश भगवान को 101 फीट लंबी राखी
वहीं, खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट का कहना है, " श्रद्धालु, राखी के दिन बड़ी से बड़ी राखी बनाकर लाते हैं और खजराना गणेश को अर्पित करते हैं। दरअसल, कई लोग भगवान खजराना गणेश को अपना भाई मानते हैं। यही वजह है कि राखी के दिन खजराना गणेश मंदिर में भारी संख्या में महिलाएं राखी लेकर खजराना गणेश मंदिर पर पहुंचती हैं। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर खजराना गणेश को 101 फीट की राखी भी बांधी जाएगी। इसका वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेगा।"
ये भी पढ़ें: Sawan Purnima 2024: सावन अंतिम सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों का तांता, महाकाल के दरबार में उमड़े श्रद्धालु
ये भी पढ़ें: Rakshabandhan 2024 : इस बार रक्षाबंधन पर अनूठा संयोग, इन राशि वाले लोगों की बदलेगी किस्मत