Indore Religious conversion: धर्मांतरण के लिए 6 लाख रुपए और नौकरी का लालच, पुलिस की गिरफ्त में जॉनी और शैली
Indore Religious conversion इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में धर्म परिवर्तन कराने की साजिश का खुलासा हुआ है। इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक धर्मांतरण का गंभीर मामला (6 Lakh Rupees and Job Offer For Conversion) सामने आया है। पूरे मामले की जानकारी जैसे ही हिंदू जागरण मंच सहित अन्य हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने भी प्रारंभिक तौर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
#Religiousconversion : धर्मांतरण के लिए 6 लाख रुपए और नौकरी का लालच, दबोचे गए पति-पत्नी
मध्य प्रदेश के इंदौर में धर्मांतरण के प्रयास का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। विजय नगर क्षेत्र में जॉनी और उसकी पत्नी शैली ने मजदूर परिवार को धर्म परिवर्तन करने के लिए 6 लाख रुपए और नौकरी… pic.twitter.com/uNgMDXxjML
— MP First (@MPfirstofficial) January 7, 2025
इंदौर में धर्म परिवर्तन का गंभीर मामला
पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। लसुड़िया थाना क्षेत्र में हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक मानसिंह राजावत को जानकारी लगी की स्कीम नंबर- 136 में अलीराजपुर का एक परिवार रहता है। जॉनी और शैली नामक दंपति उस परिवार पर पिछले काफी दिनों से धर्मांतरण करने का दबाव (Indore Religious conversion ) बना रहे हैं। धर्मांतरण करने पर आरोपी दंपति सरकारी नौकरी लगवाने के साथ ही रहने के लिए मकान, 6 लाख रुपए की आर्थिक मदद, मुफ्त इलाज और बच्चों की पढ़ाई भी करवाने की व्यवस्था कराने का प्रलोभन दे रहे हैं।
इंदौर में धर्मांतरण का बड़ा खेल
वहीं, इंदौर में धर्मांतरण के इस खेल (Indore Religious conversion) की जानकारी लगते ही हिंदू जागरण मंच की टीम ने मौके पर पहुंचकर केरल के रहने वाले जॉनी और उसकी पत्नी शैली को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर पूरे मामले में विभिन्न तरह से जांच पड़ताल कर आरोपी दंपति के खिलाफ बीएनएस के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी अब तक कितने लोगों का धर्मांतरण करा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Gwalior Digital Arrest: अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, BSF इंस्पेक्टर को 32 दिन घर में कैद कर 71 लाख की ठगी
ये भी पढ़ें: MP Mohan Cabinet Meeting: 2025 की पहली मोहन कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले, अब किसानों की आय होगी दोगुनी!