शैक्षणिक यात्रा पर निकले स्कूली बच्चों की बस पर पथराव, बदमाशों ने खुलेआम लहराए देसी कट्टे

Jabalpur Bus Stone Pelting जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के भानतलैया नगर निगम जोन ऑफिस के सामने स्कूली बच्चों से भरी बस पर पथराव से हड़कंप मच गया। शैक्षणिक यात्रा पर निकले स्कूली बच्चों की बस खेरमाई स्थित जैन मंदिर जा...
शैक्षणिक यात्रा पर निकले स्कूली बच्चों की बस पर पथराव  बदमाशों ने खुलेआम लहराए देसी कट्टे

Jabalpur Bus Stone Pelting जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर के भानतलैया नगर निगम जोन ऑफिस के सामने स्कूली बच्चों से भरी बस पर पथराव से हड़कंप मच गया। शैक्षणिक यात्रा पर निकले स्कूली बच्चों की बस खेरमाई स्थित जैन मंदिर जा रही थी, इसी बीच रात करीब 12 बजे के सड़क पर खड़े असामाजिक तत्वों ने भानतलैया तिराहा नगर निगम जोन ऑफिस के सामने बस पर हमला कर दिया। बस पर हमले से स्कूली बच्चे डर गए और चीखने लगे।

शैक्षणिक यात्रा पर निकले बच्चों की बस पर पथराव

स्थानीय लोगों के अनुसार, भानतलैया क्षेत्र में जुआ, सट्टा एवं गांजे जैसे व्यापार के लिए तकवारी करने असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा होता है। असामाजिक तत्व देर रात शराब के नशे में धुत (Stone Pelting on children bus) होकर सड़क पर खुलेआम आतंक मचाते हैं। इन्हीं अपराधियों की जद में मासूम छात्र भी आ गए।

Jabalpur Bus Stone Pelting

जबलपुर में बदमाशों का आतंक!

अचानक इन असामाजिक तत्वों ने बस ड्राइवर से बहस करते हुए उसे देसी कट्टा दिखा कर धमकाया (Miscreants With pistols) और बस के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया। बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वहां से तुरंत बस को निकाला और दूसरी बस के चालक को सचेत कर दिया कि आगे कुछ बदमाश पथराव कर रहे, लेकिन इन बैखोफ गुंडों ने दूसरी बस पर भी पथराव करते हुए उसके कांच तोड़ दिए।

Jabalpur Bus Stone Pelting

पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी

अचानक हुए हमले में स्कूली छात्र (Jabalpur Bus Stone Pelting) तो बाल-बाल बच गए, लेकिन बस ड्राइवर को चोटें आई हैं। बस ड्राइवर की शियात पर हनुमानताल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरोह के अन्य आरोपी साथियों की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस आगामी तफ्तीश में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Municipal Council Meeting: बार-बार नगर पालिका सीएमओ बदलने को लेकर पार्षदों की बीच जमकर हुआ हंगामा

ये भी पढ़ें: Betul News: स्कूल की दीवारों पर असामाजिक तत्वों ने लिखे गंदे स्लोगन, छात्रों के आने से पहले टीचर्स ने पोती दीवारें

Tags :

.