Jabalpur Crime News: 12 साल से थी जिससे मोहब्बत, उसी ने दिया धोखा, प्रेमिका ने की खुदकुशी

Jabalpur Crime News: जबलपुर में एक युवती ने अपने प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने दूसरी जगह रिश्ता तय कर लिया था।
jabalpur crime news  12 साल से थी जिससे मोहब्बत  उसी ने दिया धोखा  प्रेमिका ने की खुदकुशी

Jabalpur Crime News: जबलपुर। शहर के यादव कालोनी पुलिस चौकी पर गुरूवार को युवती के फांसी लगाकर खुदकुशी के मामले में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। युवती के परिजनों का आरोप है कि 12 साल से प्रेम संबंध में रहने वाले युवक ने युवती को धोखा देते हुए चुपके से अपनी शादी तय कर ली, जिससे सदमें में आकर युवती ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। ऐसे में धोखेबाज प्रेमी के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाए।

12 सालों के प्रेम संबंध

रानीताल टेलीग्राफ गेट नंबर एक के पास रहने वाली 32 वर्षीय युवती ने प्रेमी की बेवफाई से खफा होकर फांसी लगा ली। युवती को फांसी के फंदे पर झूलता देख परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां गुरूवार की दोपहर में युवती की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक युवती का शिव नगर निवासी रोहित रैकवार उर्फ मोनू से बीते 12 सालों से प्रेम संबंध था।

शादी का वादा कर प्रेमिका की शादी तुड़वाई

परिजनों का आरोप है कि रोहित और मृतिका के बीच 12 सालों से प्रेम संबंध है। रोहित उर्फ मोनू रैकवार पहले पड़ोस में किराए के मकान में अपनी मां और भाई के साथ रहता था। तभी दोनों के बीच दोस्ती और प्रेम संबंध शुरू हुआ। फिर रोहित तीन साल पहले परिवार के साथ शिव नगर में जाकर रहने लगा। इस पर भी दोनों का मिलना जुलना चलता रहा। इस दौरान युवती के परिजनों ने उसका तीन बार शादी का रिश्ता तय किया लेकिन रोहित ने यह कहते हुए रिश्ता तुड़वा दिया कि वह दोनों जल्द ही शादी करेंगे। रोहित ने युवती से शादी न कर चुपके से अपना रिश्ता कहीं और तय कर लिया, जिसकी 10 दिन बाद शादी होना है। यह पता चलते ही युवती ने सदमें में आकर घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली।

परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

युवती की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश भड़क उठा। युवती के परिजनों और परिचितों ने यादव कॉलोनी पुलिस चौकी पहुंचकर जमकर हंगामा किया और प्रेमी रोहित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना को लेकर लार्डगंज थाना प्रभारी हरिकिशन आटनेरे के मुताबिक परिजनों की शिकायत दर्ज कर रोहित को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। प्राथमिक जांच में दोनों के प्रेम संबंध होने की जानकारी मिली है। लेकिन रोहित की शादी किसी और के साथ तय हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। युवती की मौत पर मामला दर्ज कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Jabalpur Temple Theft: शातिर चोरों ने शिव मंदिर से की मूर्तियां चोरी, दान पेटी की रकम चुराई

यह भी पढ़ें: Khajrana Ganesh Mandir: पीएम मोदी की पत्नी यशोदाबेन पहुंची इंदौर, खजराना गणेशजी के दर्शन किए

Tags :

.