Khajrana Ganesh Mandir: पीएम मोदी की पत्नी यशोदाबेन पहुंची इंदौर, खजराना गणेशजी के दर्शन किए

पीएम नरेन्द्र मोदी की पत्नी यशोदाबेन आज इंदौर पहुंची। यहां उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन कर सुख-शांति की कामना की।
khajrana ganesh mandir  पीएम मोदी की पत्नी यशोदाबेन पहुंची इंदौर  खजराना गणेशजी के दर्शन किए

Yashoda Ben visits Khajrana Ganesh Mandir: इंदौर। पीएम नरेन्द्र मोदी की पत्नी यशोदाबेन आज इंदौर पहुंची। यहां उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन कर सुख-शांति की कामना की। यशोदाबेन (Khajrana Ganesh Mandir) पहले भी इंदौर आ चुकी हैं परन्तु खजराना गणेश के दर्शन उन्होंने पहली बार किए हैं। उनके साथ कुछ जानकार थे। उन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर गणपति पूजन किया और सुख-सौभाग्य देने की प्रार्थना की।

Yashoda ben in khajrana ganesh mandir Indore

देश भर में प्रसिद्ध है खजराना का गणेश मंदिर

आपको बता दें कि खजराना का गणेश मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां पर देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की इच्छा लेकर आते हैं। इस मंदिर का निर्माण मराठा राजवंश की महारानी अहिल्या बाई होल्कर द्वारा वर्ष 1735 में करवाया गया था। कहा जाता है कि यह प्रतिमा स्वयंभू प्रतिमा है। मंदिर में पूजा करने वाले भट्ट परिवार के पूर्वजों को गणेशजी ने स्वप्न में दर्शन देकर अपनी प्रतिमा जमीन से निकालने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह बात महारानी अहिल्या बाई होल्कर को बताई जिन्होंने इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए वहां पर खुदाई की और गणपति प्रतिमा को निकाल कर मंदिर में विधिवत स्थापना की।

मन्नत पूरी होने पर भक्त करते हैं लड्डू दान

इस मंदिर में प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। जिन लोगों की मनोकामनाएं यहां पूर्ण होती हैं, वे इंदौर के गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir) में अपने वजन के बराबर लड्डू तुलवाकर यहां दान करते हैं। इसके अलावा अनेकों भक्त अलग-अलग तरह से भी यहां पर सेवा करते हैं। यह मंदिर देश के सबसे धनी मंदिरों में एक है।

यह भी पढ़ें:

Renuka Mata Temple: दिन में तीन रूप बदलने वाली मां रेणुका के धाम पर लगा रहता है भक्तों का तांता, भक्तों के कष्ट करती हैं दूर!

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Tags :

.