संस्कारधानी में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मर्डर, पड़ोसी युवकों ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट
Jabalpur Murder News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। चाकूबाजी की लगातार बढ़ती वारदातों के बीच बीती रात चाकूबाजी (Murder For Alchohal in Jabalpur) की एक और वारदात ने एक व्यक्ति की जान ले ली। हत्या की वारदात मृतक हलवाई से जबरिया शराब पीने के लिये पैसों की मांग पूरी न होने पर बदमाशों ने चाकू से गोद कर की। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गये है, जिनकी लार्डगंज पुलिस तलाश में जुटी है।
शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर की हत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना शहर के गढ़ा फाटक जगदीश मंदिर गणेश चौक छोटी मस्जिद के पास की है। इस क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र केसरवानी उर्फ वोदा (उम्र- 45 वर्ष) हर रोज की तरह रात में भोजन करने के बाद कुछ पड़ोसी दोस्तों के साथ घर के बाहर टहल रहे थे। रात करीब 12 बजे बस्ती में रहने वाला बदमाश अमन साहू उर्फ शिवी अपने दोस्त साहिल बेन, पियूष बेन और आदित्य पाल के साथ उनके पास और जबरिया शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। इसपर राजेंद्र केसरवानी ने कहा कि वह पैसे नहीं दे सकते, क्योंकि लंबे समय से ठेला बंद होने के चलते आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
संस्कारधानी में शराब के लिए फिर से हत्या
शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिलने पर बदमाश भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। जब, राजेंद्र केसरवानी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने राजेंद्र के दोनों पैर, जांघ, कमर समेत कई जगह चाकुओं से वार (Jabalpur Murder News) करना शुरू कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनते ही राजेंद्र के परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में आगा चौक स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, लेकिन निजी अस्पताल के स्टाफ ने इलाज करने से इनकार करते हुए जिला अस्पताल ले जाने को कहा। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजेंद्र की मौत हो गई।
गंभीर हालत में निजी अस्पताल ने नहीं किया इलाज
मृतक राजेंद्र के बेटे हर्ष केसरवानी ने बताया, "मेरे पिता राजेंद्र केसरवानी पारस पैलेस श्याम टॉकीज के पास डोसा का ठेला लगाते थे। ठेला में धंधा मंदा होने पर दीपावली में मिठाई दुकानदारों के लिए मिठाई (Jabalpur Murder News) बनाने का काम रहे थे। पिता पर अचानक चाकुओं से हमला होने की जानकारी पड़ोसियों से मिली। जिसके बाद तत्काल आगा चौक स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने उनका इलाज करने से इनकार कर दिया और विक्टोरिया जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिला अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही पिताजी की मौत हो गई।"
आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज
फिलहाल मृतक राजेंद्र के परिजनों ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों (Man Murdered in Jabalpur) में अमन साहू उर्फ शिवी, साहिल बेन, पियूष बेन और आदित्य पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं, लार्डगंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार फरार आरोपियों में अमन साहू उर्फ शिवी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या का केस दर्ज है। हत्या मामले में अमन साहू जेल में था और 2 महीने पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। फिलहाल पुलिस की टीम आगामी तफ्तीश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Indore Local News: इंदौर में दंगा फैलाने वाले नहीं रह पाएंगे शहर में, आरोपियों को लटकाएंगे उल्टा - कैलाश विजयवर्गीय