मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Murder News: विधवा महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या, जांच में जुटी एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम

Jabalpur Murder News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र के पौड़ा गांव में एक विधवा महिला की घर में घुसकर निर्मम तरीके से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति की मौत के बाद घर...
10:58 AM Mar 02, 2025 IST | Amit Jha

Jabalpur Murder News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र के पौड़ा गांव में एक विधवा महिला की घर में घुसकर निर्मम तरीके से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पति की मौत के बाद घर में अकेली रह रही महिला को अज्ञात आरोपी धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतारा और फरार हो गया। सुबह महिला के साथ काम करने वाली दूसरी महिला के घर में पहुंचने पर हत्या (Jabalpur Widow Woman Murder) का पता चला। सिहोरा थाना पुलिस और एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विधवा महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिहोरा सर्किल की एसडीओपी पारूल शर्मा के मुताबिक ग्राम पौड़ा में 50 वर्षीय पुट्टन बाई कोल नामक महिला पति की मौत के बाद घर में अकेले रह रही थी। पति प्यारेलाल कोल की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है, जबकि बेटे बहू दूसरे गांव में ईंट भट्टे के अड्डे पर मजदूरी करते हैं। मजदूरी करके अपना गुजर बसर कर रही पुट्टन बाई कोल गांव की ही अन्य महिलाओं के साथ सुबह मजदूरी करने निकली थी और शाम को घर लौटी थी। हर रोज की तरह साथ में काम करने वाली महिला जब सुबह पुट्टन बाई कोल के घर पर उसे साथ में काम पर चलने के लिए बुलाने पहुंची तो घर का दरवाजा खुला था, आवाज देने पर जब अंदर से जवाब नहीं आया तो वह कमरे में गई तो पुट्टन की लाश खून से लथपथ देकर उसकी चीख निकल गई। तत्काल महिला ने पड़ोसियों और मृतका के बेटे महेंद्र को इसकी जानकारी दी, जब मृत महिला का बेटा महेंद्र मौके पर पहुंचा और सिहोरा पुलिस को मां की हत्या की जानकारी दी।

जांच में जुटी एफएसएल और डाॅग स्क्वायड की टीम

सिहोरा थाना पुलिस को ग्राम पौड़ा में महिला की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओपी पारूल शर्मा सहित थाना प्रभारी एवं एफएसएल और डाॅग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। वहीं, जांच के दौरान डाॅग स्क्वायड स्टेडियम तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद कोई सुराग नहीं मिल सका। पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि महिला को रात 10 बजे आखिरी बार घर के बाहर खड़े हुए देखा गया था और सुबह पता चला कि उसकी हत्या हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृतका के करीबी और परिचितों से पूछताछ में जुटी है। हालांकि अभी तक हत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

(जबलपुर से डाॅ. सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mirchi Baba News: ग्वालियर में गरजे मिर्ची बाबा, बोले- दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी धर्म विरोधी

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: भंडारे में नमकीन को लेकर एक की हत्या, यह है पूरा मामला

Tags :
Crime in JabalpurJabalpur Crime NewsJabalpur Murder CaseJabalpur Murder NewsJabalpur Widow Woman MurderMurder in JabalpurSihora police station areaWoman Murder in Jabalpurजबलपुर में मर्डरविधवा महिला की हत्यासिहोरा थाना क्षेत्र

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article