Mirchi Baba News: ग्वालियर में गरजे मिर्ची बाबा, बोले- दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी धर्म विरोधी

​​Mirchi Baba Allegations on Congress ग्वालियर: 4 अप्रैल से 21 अप्रैल तक ग्वालियर में होने वाले लक्षचंडी महायज्ञ की जानकारी देने ग्वालियर पहुंचे थे निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद (मिर्ची बाबा) ने कांग्रेस और मध्य प्रदेश के पूर्व CM...
mirchi baba news  ग्वालियर में गरजे मिर्ची बाबा  बोले  दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी धर्म विरोधी

Mirchi Baba Allegations on Congress ग्वालियर: 4 अप्रैल से 21 अप्रैल तक ग्वालियर में होने वाले लक्षचंडी महायज्ञ की जानकारी देने ग्वालियर पहुंचे थे निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद (मिर्ची बाबा) ने कांग्रेस और मध्य प्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है। मिर्ची बाबा ने कहा है कि ये लोग धर्म विरोधी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा राजनीति से मोह भंग (Mirchi Baba Attacks on Congress) हो गया है। उन्होंने ऐलान किया कि  अब वे कभी राजनीति नहीं करेंगे। मिर्ची बाबा ने क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं।

दिग्विजय सिंह और कांग्रेस धर्म विरोधी

निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद (मिर्ची बाबा) ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर जमकर हमला (Mirchi Baba on Congress) बोला है। उन्होंने कहा, "जब मैं परेशानी में था, तो राजा साहब ने साथ नहीं दिया। इसके बाद से मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है। मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है अब मैं कभी राजनीति नहीं करूंगा। मैं अकेला संत हूं, जिसने कांग्रेस के लिए प्रचार किया लेकिन ये मेरे नहीं हुए ये लोग धर्म विरोधी हैं।"

ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में 1008 लक्ष चंडी कुंभ महायज्ञ

बता दें कि, ग्वालियर चंबल विकास परिषद, ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में 1008 लक्ष चंडी कुंभ महायज्ञ करने जा रही है। मीडिया को जानकारी देते हुए कार्यकक्रम आयोजक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि ये महायज्ञ भारत में पहली बार होने जा रहा है। इसके आयोजन से ग्वालियर में सूर्य मंदिर बन जाने से इस अंचल के बिगड़े वास्तुदोष का नाश होगा और क्षेत्र के लोगों की प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि मिर्ची बाबा के निर्देशन में यज्ञ होगा, इसमें 21 आचार्य और देश भर के 11 हजार ब्राह्मण 1 लाख दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगे।

​​Mirchi Baba Allegations on Congress

कभी कांग्रेस के बड़े समर्थक थे मिर्ची बाबा

बता दें कि, महामंडलेश्वर वैराग्यानंद मिर्ची बाबा कभी कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बड़े समर्थक (Who is Mirchi Baba) थे। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह की भोपाल सीट से जीत के लिए 5 क्विंटल लाल मिर्ची से हवन भी किया था। इस हवन के बाद से मिर्ची बाबा कार्फी चर्चा में आ गए थे।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP Congress News: अब जमीन पर काम करने वालों को ही मिलेगा कांग्रेस में पद

ये भी पढ़ें: Vishwas Sarang MP: सारंग बोले, ‘गांधी परिवार का हिंदुत्व ढकोसला है’

Tags :

.