'पंडित जी' ने रेस्टोरेंट से मंगाया चना पुलाव, पैकेट खोलते ही पांव तले खिसक गई जमीन
Jabalpur Food Delivery News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में वेज और नॉनवेज से जुड़ी एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने रेस्टोरेंट से चुना पुलाव (Jabalpur Restaurant Served Chicken Pulao) मंगाया। लेकिन, खाने का पैकेट खोलते हुए शख्स के होश उड़ गए। ऐसे में शख्स प्लेट लेकर सीधे ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ओमती थाना क्षेत्र में एक कैफे चलाने वाले शख्स अकाश कांत दुबे ने एक रेस्टोरेंट से चना पुलाव मंगवाया था। कैफे का कर्मचारी रेस्टोरेंट से चना पुलाव का पैकेट लेकर आ गया। लेकिन, खाने का पैकेट प्लेट में पलटते ही शख्स के पांव तले जमीन खिसक गई। दरअसल, पैकेट से चना पुलाव के बदले चिकन पुलाव निकला। पहले तो आकाश कांत को विश्वास ही नहीं हुआ। फिर उन्होंने तसल्ली के लिए आसपास के दुकानदारों से भी पूछा कि क्या है। जब सबसे चिकन पुलाव बताया तो आकाश कांत पैकेट प्लेट में रखकर सीधे ओमती थाने पहुंच गए।
चिकन पुलाव लेकर थाने में पहुंचा शख्स
ओमती थाने में पुलिस ने व्यक्ति से पूछा कि क्या है तो शख्स (Jabalpur Food Delivery News) ने कहा, "सर यह चिकन पुलाव है और मैं इसकी शिकायत दर्ज कराने आया हूं।" फिर थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने पूछा कि किस बात की शिकायत करनी है तो शख्स ने कहा, "मैं ब्राह्मण का बेटा हूं और पूरी तरह से शाकाहारी हूं। जबलपुर रेस्टोरेंट ने चना पुलाव की जगह चिकन पुलाव (नॉनवेज पुलाव) भेजा है। इसी की रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं।"
रेस्टोरेंट संचालक की सफाई
वहीं, इस पूरे मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने सफाई देते हुए कहा है, "रेस्टोरेंट में सबकुछ शाकाहारी है। यह आरोप निराधार है।" फिलहाल, ओमती थाना प्रभारी ने कहा है कि पीड़ित की शिकायत पर पुलाव के सैंपल लेकर खाद्य अधिकारी को दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर नेताओं के बीच खींचतान, समर्थन और विरोध के लिए लोगों से अपील
ये भी पढ़ें: Indore Crime Branch: ऑनलाइन कमाई की लालच में युवक को लगा 4 करोड़ से अधिक का चूना