संस्कारधानी में संस्कार भूल गए कलयुगी बेटे, 80 वर्षीय बुजुर्ग बाप पर दनादन बरसाई लाठियां, वजह जान हो जाएंगे हैरान
Jabalpur Son Beats Father जबलपुर: कहते हैं संतान बुढ़ापे में मां-बाप का सहारा होते हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो बाप और बेटे के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर रहा है। यहां 4 बेटे अपने ही बाप को जान से मारने पर उतारू हो गए। पूरा मामला जो भी सुन रहा है, वह सिर पकड़कर सोचने पर मजबूर हो जा रहा है। आखिर पूरा मामला क्या है आइए विस्तार से जानते हैं।
संस्कारधानी में कलयुगी बेटों की काली करतूत
मध्य प्रदेश के जबलपुर में 80 साल के एक बुजुर्ग को उसके 4 बेटों द्वारा जमीन के लिए मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। शहपुरा तहसील के नोनी गांव में रहने वाले छन्नू लाल चक्रवर्ती के 5 बेटे है, जिसमें डोमन चक्रवर्ती, प्रकाश, तीरथ, राम तिलक और श्रीचंद चक्रवर्ती में अपनी पौने 7 एकड़ जमीन 5 हिस्सों में बराबर बांट दी है। इसके साथ ही बुजुर्ग छन्नू लाल और पत्नी तारा बाई ने अपने लिए जमीन और कुछ जेवरात का हिस्सा अलग रख लिया।
बुजुर्ग ने छोटे बेटे को दे दी अपने हिस्से की जमीन
बुजुर्ग छन्नू लाल चक्रवर्ती अपनी पत्नी के साथ सबसे छोटे बेटे राम तिलक और बहू बबली चक्रवर्ती के साथ रह रहे हैं। छोटा बेटा ही बुजुर्ग माता-पिता का भोजन पानी और बीमार रहने पर इलाज करवाता है। छोटे बेटे-बहू की तीमारदारी से खुश होकर छन्नू ने अपने हिस्से की जमीन दी। बुजुर्ग दंपति का कहना है कि छोटे बेटे और बहू उनका अच्छे से भरण पोषण कर रहे हैं, जबकि 4 अन्य बेटे बंटवारे के बाद से उनसे मतलब नहीं रख रहे हैं।
कलयुगी बेटों ने की बुजुर्ग बाप की पिटाई
ऐसे में छोटे बेटे और बहू के नाम पर जमीन की चर्चा होते ही बुजुर्ग दंपति के अन्य चार बेटे डोमन प्रसाद, प्रकाश, तीरथ और श्रीचंद पिता से लड़ने लगे। जमीन के लिए कलयुगी बेटों ने पिता को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कलयुगी बेटों ने पत्थर पटककर जान लेने की भी कोशिश की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
कलेक्टर से न्याय की गुहार
वहीं, पीड़ित बुजुर्ग पिता ने अपनी जान के दुश्मन बन रहे चारों बेटों डोमन प्रसाद, प्रकाश, तीरथ और श्रीचंद के खिलाफ कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से शिकायत की है। बुजुर्ग पिता ने पुलिस को घटना का वीडियो देते हुए कहा, "बेटे प्रकाश ने उसे लाठियों से पीटा, जबकि बहू और नाती संजय ने उसके साथ लात घूंसों से बेरहमी से मारपीट की।"
कलयुगी बेटों के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने वीडियो देखने के बाद शहपुरा थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर को मामले की जांच करने और बेटों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, एसपी के आदेश पर पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है।
ये भी पढ़ें: Gwalior Murder Case: सरपंच की दिनदहाड़े कर दी थी हत्या, अब परिजनों को मिल रहीं धमकियां
ये भी पढ़ें: Three Cattle Death: तीन मवेशियों की मौत के बाद दर्ज हुई FIR, तीन कर्मचारी सस्पेंड