Jitu Patwari Attack on BJP: जीतू पटवारी ने आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को जमकर घेरा, जानिए क्या-क्या कहा?
Jitu Patwari Attack on BJP: हमारे देश में आरक्षण (Reservation) हमेशा से ही बड़ा राजनीतिक मुद्दा रहा है। समय-समय पर यह मुद्दा चर्चा में आता रहा है। अब एक बार फिर आरक्षण को लेकर सियासत शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने आरक्षण का मुद्दा उठाकर बीजेपी सरकार को घेरा है। पटवारी ने बीजेपी को आरक्षण विरोधी बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर बीजेपी पर जमकर हमला किया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
बीजेपी आरक्षण विरोधी
पटवारी ने कहा, "सच यह है कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी है। सच यह भी है कि आरएसएस के एजेंडे में आरक्षण समाप्त करना प्राथमिकता के पहले पायदान पर है। यही कारण है कि मोदी बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान और आरक्षण के साथ खिलवाड़ करती रहती है। बार-बार माफी मांगती है और बार-बार फिर वैसी ही हरकतें भी करती है।"
जीतू ने यूपीएससी का हवाला देकर सरकार को घेरा
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, "बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है जो एक बार फिर सामने आया है। यूपीएससी ने लैटरल एंट्री के जरिए सीधे 𝟒𝟓 संयुक्त सचिव, उप-सचिव और निदेशक स्तर की नौकरियां निकाली हैं, लेकिन इनमें आरक्षण का प्रावधान नहीं है। स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए यदि 45 आईएएस की नियुक्ति होती तो एससी/एसटी/ओबीसी को आरक्षण देना पड़ता। तब 𝟒𝟓 में से 𝟐𝟐-𝟐𝟑 अभ्यर्थी दलित, पिछड़ा और आदिवासी वर्गों से चयनित होते।"
बीजेपी की जड़ों पर प्रहार करना होगा- पटवारी
पटवारी ने कहा, "संविधान प्रदत्त शक्तियों का अवमूल्यन करना व आरक्षण के मौलिक अधिकार को बदलने की कोशिश करना बीजेपी की फितरत में शामिल हो चुका है। शोषित, पीड़ित, वंचित वर्ग की उपेक्षा और अपमान की इस कहानी को यदि जल्दी ही खत्म करना है तो बीजेपी की जड़ों पर प्रहार करना होगा।" आरक्षण के मुद्दे पर जीतू ने उन लोगों से आह्वान किया है जो आरक्षण के हकदार हैं। उन्होंने आदिवासियों को जगाने के लिए आदिवासी, दलितों और पिछड़े वर्ग के साथ सामान्य गरीब से भी कहा 'जागो'।
बीजेपी बोली पहले आप अपने गिरेबान में झांके
बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने जीतू पटवारी के आरोपों को सिरे से नकारा और उन्हें नसीहत दी। उन्होंने कहा, "जीतू पहले समझ लें फिर किसी मुद्दे पर लिखें। वे पहले अपने गिरेबां में झांके और देखें कि कांग्रेस ने आदिवासी, दलित और गरीबों के लिए क्या काम किया।"
यह भी पढ़ें:
Doctors Strike Ends: हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमपी में डॉक्टर्स ने हड़ताल की खत्म, पढ़ें पूरी खबर
UNICEF ने CM मोहन यादव के इस पहल की जमकर की तारीफ, जानिए क्या है ये योजना?