UNICEF ने CM मोहन यादव के इस पहल की जमकर की तारीफ, जानिए क्या है ये योजना?
MP Sanitation and Hygiene Scheme भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आए दिन एक से बढ़कर एक फैसले ल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के केंद्र में जाने के बाद से सीएम मोहन यादव भी प्रदेश में किशोरियों के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में किशोरियों के लिए किए जा रहे बेहतर प्रयास को लेकर यूनिसेफ ने भी सराहना की है। यूनिसेफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए सीएम मोहन यादव के बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सेनिटेशन और हाइजीन योजना (MP sanitation and hygiene scheme) को अनूठी पहल बताते हुए प्रशंसा की है।
यूनिसेफ ने की सीएम मोहन यादव की तारीफ
यूनिसेफ ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "हम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की किशोरियों में मासिक धर्म संबंधी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की पहल की सराहना करते हैं। नकद हस्तांतरण योजना (Cash Transfers Scheme) के तहत मध्य प्रदेश में 19 लाख स्कूली लड़कियों के खातों में 57.18 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। यूनिसेफ इंडिया भारत सरकार और हितधारकों के साथ मिलकर स्कूल स्वच्छता और मासिक धर्म संबंधी स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है।"
We appreciate Chief Minister of Madhya Pradesh, Dr Mohan Yadav's initiative to promote menstrual health among adolescents.
Rs. 57.18 crores was transferred into the accounts of 19 lac school-going girls in Madhya Pradesh as part of the cash transfers scheme.
UNICEF India is… pic.twitter.com/DLnYwKJV3T
— UNICEF India (@UNICEFIndia) August 17, 2024
मुख्यमंत्री ने जताया आभार
वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यूनिसेफ का आभार जताया है। सीएम नो सोशल मीडिया X पर लिखा है, "मध्य प्रदेश के बच्चे और बच्चियों के लिए काम करने की हमारी प्रतिबद्धता को विश्व स्तर पर मान्यता देने के लिए @UNICEFIndia और @anil5 का हार्दिक धन्यवाद। इतना सुंदर चित्र बनाने के लिए @gaurangisharmaa का धन्यवाद।"
Heartfelt thanks to @UNICEFIndia & @anil5 for globally recognising our commitment to work for adolescents and children of MP.
Thanks to @gaurangisharmaa for creating such a beautiful illustration. https://t.co/WCCSY58Fyp
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 17, 2024
19 लाख छात्रों के खाते में 57 करोड़ 18 लाख रुपए ट्रांसफर
बता दें कि प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार, 11 अगस्त को भोपाल में आयोजित छात्राओं के संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने समग्र शिक्षा के तहत सेनिटेशन एवं हाईजीन योजना के तहत कक्षा 7 से 12वीं तक की छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन के लिए 19 लाख छात्राओं के खाते में 57 करोड़ 18 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे।
ये भी पढ़ें: Doctors Strike Ends: हाईकोर्ट के आदेश के बाद एमपी में डॉक्टर्स ने हड़ताल की खत्म, पढ़ें पूरी खबर