Jitu Patwari Press Conference: बीजेपी ने इंदौर को शर्मसार किया, बीजेपी गुंडों ने ही माहौल बिगाड़ा - जीतू पटवारी
Jitu Patwari Press Conference: इंदौर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मौजूदा भाजपा सरकार को जमकर घेरा। साथ ही आने वाले दिनों में महू में होने वाले कांग्रेस के एक बड़े आयोजन की विस्तृत जानकारी भी दी। पटवारी ने यूनियन कार्बाइड और भोपाल में सौरभ मिश्रा के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई की गई,उसको लेकर भी कई तरह के सवाल सरकार के खिलाफ खड़े किए।
जीतू पटवारी ने सरकार पर उठाए कई सवाल
संसद में जिस तरह से बाबा साहब अंबेडकर को लेकर राजनीति शुरू हुई है। वह अब सड़क पर उतर आई है। इसी के चलते आने वाले दिनों में महू में कांग्रेस के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को लेकर विभिन्न तरह की जानकारी जीतू पटवारी के द्वारा दी गई। वहीं, भाजपा की सरकार को कई मुद्दों को लेकर जमकर आड़े हाथों भी लिया। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भाजपा पार्षदों के मामले में अब कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा कि इंदौर शर्मसार हुआ और हम भी शर्मसार हैं। इसके साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
बीजेपी ने इंदौर को शर्मसार किया
जीतू पटवारी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंदौर से मुझे बहुत मान-सम्मान मिला। इंदौर शहर में कई ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने शहर का नाम रोशन किया। वहीं, भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इंदौर में एक महिला के साथ पार्षद द्वारा बलात्कार करने का मामला हो या नगर निगम के कर्मचारियों को मारने का, यह भी BJP के गुंडों ने किया। पटवारी बोले कि भाजपा के नेताओं ने ही पार्षद के बेटे को बंधक बनाया। लोक सभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी का अपहरण किसने किया? शहर तो शर्मसार हुआ ही है, हम भी शर्मसार हुए। वहीं यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर जीतू पटवारी ने कहा मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के नज़दीक पीथमपुर में जब से भोपाल गैस कांड यूनियन कार्बाइड का ख़तरा पहुंचा तब से जमकर राजनीति हो रही है।
इंदौर को जहर परोसा जा रहा है
यूनियन कार्बाइड पर जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार मनुप्लेशन कर रही है। कोर्ट का बहाना लेकर इंदौर को जहर परोसा जा रहा है। यूनियन कार्बाइड का कचरा जलने से पहले 20 किलोमीटर के आसपास एरिया में जहर फैल चुका है। कोई सरकार का अधिकारी या कैबिनेट मंत्री या मुख्यमंत्री मेरे साथ चलें। आस-पास के कुओं का लैबोरेटरी में चेक कराएं तब पता चलेगा कि वह कितना जहरीला है? भोपाल में सौरभ शर्मा के यहां छापे की करवाई को लेकर भी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कई सवाल खड़े किए।
ये भी पढ़ें: Dewas Murder News: महिला की हत्या कर शव फ्रिज में छिपाया, गिरफ्तार आरोपी ने बताई यह वजह
ये भी पढ़ें: MP ATS के 9 सदस्यों पर हत्या केस, हरियाणा सरकार ने शुरू की ज्यूडिशियल इंक्वायरी, जानिए पूरा मामला