MP ATS के 9 सदस्यों पर हत्या केस, हरियाणा सरकार ने शुरू की ज्यूडिशियल इंक्वायरी, जानिए पूरा मामला

MP ATS News भोपाल: हरियाणा के गुरुग्राम में होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत पर एमपी एटीएस की परेशानी (MP ATS 9 Members Suspended) बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि बिहार निवासी...
mp ats के 9 सदस्यों पर हत्या केस  हरियाणा सरकार ने शुरू की ज्यूडिशियल इंक्वायरी  जानिए पूरा मामला

MP ATS News भोपाल: हरियाणा के गुरुग्राम में होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत पर एमपी एटीएस की परेशानी (MP ATS 9 Members Suspended) बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि बिहार निवासी हिमांशु उम्र 23 साल मप्र टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े 6 आरोपियों में से एक था। आखिर पूरा मामला क्या है और मध्य प्रदेश एटीएस का इससे (युवक की मौत मामले से) क्या कनेक्शन है आइए विस्तार से जानते हैं।

MP ATS के 9 सदस्यों पर हत्या केस

हरियाणा पुलिस ने हिमांशु के चाचा की शिकायत पर मध्य प्रदेश एटीएस पर हत्या का केस (Murder case against Madhya Pradesh ATS) दर्ज किया है। हरियाणा सरकार ने इस मामले की ज्यूडिशियल जांच शुरू कर दी है। जांच शुरू होते ही एडीजी इंटेलिजेंस योगेश देशमुख ने एमपी एटीएस के 9 सदस्यों को सस्पेंड कर दिया है, जिसमें इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और आरक्षक हैं।

आरोपियों की टेरर लिंक और साइबर क्राइम की जांच

एटीएस ने 6 आरोपियों से 13 लैपटॉप, एक टैबलेट, 42 मोबाइल फोन और 88 डेबिट कार्ड बरामद (Madhya Pradesh Anti-Terrorist Squad) किए हैं। ATS के अनुसार, हिमांशु और एक अन्य आरोपी पूरे नेटवर्क के जिम्मेदार थे, जबकि चार अन्य आरोपी सहयोगी हैं। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों का टेरर लिंक है या नहीं। एटीएस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

भागने की फिराक में था हिमांशु

एटीएस सूत्रों के अनुसार, हिमांशु टॉयलेट जाने के बहाने निकला और बालकनी की तरफ चला गया। उसने पुलिस हिरासत से भागने के लिए बालकनी के सामने खड़े खंबे में लगे तार के सहारे नीचे जाने के लिए छलांग (Young man dies in hotel in Gurugram) लगा दी, लेकिन कूदने के दौरान वह तार नहीं पकड़ सका। इस के चलते पोल के साथ घिसटता हुआ सिर के बल जमीन पर गिरा। इस दौरान वह सामने वाले घर के छज्जे से भी टकराया। इससे उसे गंभीर चोटें आईं,अस्पताल में उसकी मौत हो गई ।

क्या हुआ था हिमांशु को?

मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (MP ATS News) ने कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है , मृतक की पहचान बिहार के मधेपुरा जिले के सुखशीन गांव के रहने वाले हिमांशु कुमार (23) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में मारपीट, मेडिसिन के जूनियर डॉक्टर ने कार्डियोलॉजी के जूनियर डॉक्टर को पीटा

ये भी पढ़ें: Panna Traffic Police: टारगेट के चक्कर में पैदल चलते युवक का काटा हेलमेट न लगाने का चालान

Tags :

.