आज छत्तीसगढ़ दौरे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक देवेंद्र यादव से सेंट्रल जेल में करेंगे मुलाकात
Jitu Patwari Visit Chhattisgarh भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहने वाले हैं। जीतू पटवारी आज रायपुर (Jitu Patwari Visit Raipur) स्थित सेंट्रल जेल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात करने वाले हैं। छत्तीसगढ़ प्रवास का पोस्टर जीतू पटवारी ने अपने एक सोशल मीडिया X पर शेयर किया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे जीतू पटवारी
जानकारी के अनुसार, अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान जीतू पटवारी छत्तीसगढ़ (Jitu Patwari Visit Chhattisgarh) कांग्रेस के कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव समेत कई अन्य नेता नाम शामिल हैं। इस दौरान जीतू पटवारी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के साथ-साथ अन्य विषयों पर चर्चा भी करेंगे। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट भी जेल में देवेंद्र यादव से मुलाकात कर चुके हैं।
1 महीने से जेल में बंद हैं देवेंद्र यादव
दरअसल, पुलिस ने छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (Congress MLA Devendra Yadav in Central Jail) को गिरफ्तार किया था। उन पर लोगों को भड़काने का आरोप है। पहले पुलिस ने इस मामले में देवेंद्र यादव को 4 बार नोटिस जारी किया, लेकिन विधायक ने बयान देने से मना कर दिया था। पुलिस का कहना है कि उनके पास कुछ वीडियो साक्ष्य हैं, जिनके आधार पर देवेंद्र यादव के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कौन हैं कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव?
बता दें कि देवेंद्र यादव भिलाई से कांग्रेस विधायक हैं। देवेंद्र यादव ने लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। देवेंद्र यादव ने बीजेपी उम्मीदवार प्रेम प्रकाश पांडेय को हराकर जीत हासिल की थी। साल 2009-2011 तक दुर्ग NSUI के अध्यक्ष रहे। वहीं, साल 2011 में NSUI के प्रदेश निर्वाचन अधिकारी बने। वहीं, साल 2011-14 तक NSUI के राज्य सचिव रहे। इसके अलावा साल 2016 में योगेंद्र यादव भिलाई नगर पालिका निगम के महापौर चुने गए।