Scindhia Guna Visit: हम जनता और महाराज साहब के प्रतिनिधि हैं -विधायक पन्नालाल शाक्य

Scindhia Guna Visit: गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर गुना लोकसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया।
scindhia guna visit  हम जनता और महाराज साहब के प्रतिनिधि हैं  विधायक पन्नालाल शाक्य

Scindhia Guna Visit: गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर गुना लोकसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इसी दौरान कार्यक्रम में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने बयान दिया, जो काफी चर्चा में रहा। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को लेकर कई मांगें रखीं।

महाराज हमारे प्रतिनिधि

सरपंच समर्थक शिवकुमार रघुवंशी ने मंच पर मौजूद सभी नेताओं का नाम लिया लेकिन विधायक पन्नालाल शाक्य का नाम नहीं लिया। बताया जा रहा है कि इस बात से विधायक नाराज हो गए। नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक शाक्य ने अपने संबोधन में 'अतापी और वतापी' नामक दो राक्षसों की कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि ये राक्षस हर दिन किसी साधु को बुलाकर उसे निमंत्रण देते थे और फिर कहते थे। भाई फलाने आ जाओ। इसके बाद साधु उनके पेट से बाहर निकलता था। यानी राक्षस उसे पेट में कैद कर लेते थे। हम ढाई लाख जनता और महाराज साहब (ज्योतिरादित्य सिंधिया) के प्रतिनिधि हैं।

बातों ही बातों में चेतावनी

इसलिए कोई यह गलती न करे कि हमें जेब में या मुंह में रख ले। अगर रखने की हिम्मत है तो उसका परिणाम भी देख लेना। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। हालांकि, उन्होंने इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उनके इस दौरे के दौरान कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया लेकिन विधायक के बयान ने राजनीतिक हलकों में चर्चा को गरमा दिया है।

ये भी पढ़ें: Drone In Central Jail: भोपाल के सेंट्रल जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, यहीं पर बंद हैं सिमी के 69 खूंखार आतंकी, अधिकारियों के उड़े होश

ये भी पढ़ें: Gwalior Rape News: शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म, 6 महीने लिव- इन में रहा, गर्भवती हुई तो शादी से मुकरा आरोपी

Tags :

.