Kanha National Park Open: 3 महीने से बंद कान्हा नेशनल पार्क हुआ ओपन, पर्यटक कर सकेंगे दीदार

Kanha National Park Open: बालाघाट। बाघों के दीदार के लिए प्रसिद्ध एवं सैर-सपाटे के लिए देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करने वाले राष्ट्रीय उद्यान कान्हा नेशनल पार्क के द्वार अब पर्यटकों के लिए खुल गए हैं। इससे सैलानियों के चेहरे...
kanha national park open  3 महीने से बंद कान्हा नेशनल पार्क हुआ ओपन  पर्यटक कर सकेंगे दीदार

Kanha National Park Open: बालाघाट। बाघों के दीदार के लिए प्रसिद्ध एवं सैर-सपाटे के लिए देश-विदेश के सैलानियों को आकर्षित करने वाले राष्ट्रीय उद्यान कान्हा नेशनल पार्क के द्वार अब पर्यटकों के लिए खुल गए हैं। इससे सैलानियों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिल रही है। 1 अक्टूबर से मध्य प्रदेश के छह टाइगर रिजर्व को ओपन किया गया। बालाघाट जिले में स्थित मुक्की गेट से पहले दिन 27 जिप्सी से 135 से अधिक पर्यटकों ने कान्हा के जंगलों एवं वन्य प्राणियों का दीदार किया।

जूनियर बजरंग ने कराया दीदार

कान्हा के जोन से कुल 80 जिप्सी के माध्यम से 380 से अधिक पर्यटकों ने पार्क के मनोरम दृश्य का आनंद लिया। कान्हा के जंगल में जूनियर बजरंग ने पर्यटकों को प्रकृति का दीदार कराया। कई स्थलों पर बाघ की आवाज एवं पंजों के निशान ने बच्चों-युवा और बुजुर्गों को रोमांचित किया। मुक्की गेट पर वन अधिकारियों ने जिप्सी ड्राइवर, गाइड एवं पर्यटकों की उपस्थिति में नारियल फोड़ कर पूजा-अर्चना के पश्चात सफारी प्रारंभ की। उद्यान प्रबंधन एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सदस्यों द्वारा पर्यटकों का स्वागत किया गया।

सैलानियों के लिए रिसोर्ट भी तैयार

मुक्की वन परिक्षेत्र डीएटीसीसी बालाघाट गाइड एवं जिप्सी ड्राइवर संगठन द्वारा गेट के आसपास स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। कान्हा के अंतर्गत सभी होटल रिसोर्ट भी पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि प्रति वर्ष विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए प्रारम्भ होता है। यह पार्क 30 जून को मानसून काल में बंद हो जाता है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पहुंचे डॉली चाय वाला

विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 3 माह के लंबे इंतेजार के बाद ताला, मगधी और खितौली कोर में आज सुबह से टाइगर सफारी शुरू हो गई। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के तीनों कोर जोन जुलाई से सितंबर कुल तीन माह के लिए बंद हो जाते हैं। बारिश के बाद एक अक्टूबर को गेट में सफारी शुरू होती है।

बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद हाल ही में सुर्खियों में आए डॉली चाय वाला भी आज बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व पहुंचे और ताला कोर ज़ोन में बाघ दर्शन करने के लिए निकले। बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के तीनों कोर ज़ोन में बाघों की अधिक संख्या होने के कारण पर्यटकों की पहली पसंद होती है।

सतपुड़ा में भी छाई रौनक

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को आज 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। सुबह 6 बजे मढ़ई, चूरना रेंज के कोर क्षेत्र के गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए। सुबह से ही पर्यटक मढ़ई क्षेत्र घूमने के लिए पहुंचे, जहां उनका स्वागत कर प्रबंधन ने हरी झंडी दिखाकर जिप्सी को पार्क एरिया में रवाना किया। पहले ही दिन मढ़ई में टूरिस्ट को एक टाइगर के दीदार हुए। इसे पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। देश-विदेश से आने वाले सैलानी 30 जून तक टाइगर, अन्य वन्यप्राणी और प्रकृति का दीदार कर सकेंगे। यहां दो सेंचुरी हैं, जो प्रकृति प्रेमियों की पहली पसंद है।

पन्ना टाइगर रिजर्व का भी शुभारंभ

पन्ना टाइगर रिजर्व अपने प्राकृतिक सौंदर्य एवं बाघों के लिए देश-दुनिया में फेमस है। यहां से बहने वाली केन नदी टाइगर रिजर्व की जंगल की सुंदरता को और भी बढ़ा देती है। मानसून सीजन के चलते सभी टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए थे। लेकिन आज यानी 1 अक्टूबर से पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए खोले गए और पहले दिन ही वन प्राणियों को निहारने पर्यटक पहुंचने लगे हैं। सुबह फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता टिर्की ने फीता काटकर इस पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया और टूरिस्ट को बधाई दी। इस दौरान बड़ी संख्या में टूरिस्ट और गाइड मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Bhopal Crime News: आठवीं कक्षा की छात्रा से मां और अंकल के सामने छेड़छाड़, पुलिस के हाथ अब तक खाली

यह भी पढ़ें: Indore Crime Report: एमपी में यौन अपराधों को रोकने के लिए 5152 यौन अपराधियों का डेटाबेस तैयार, 4916 से हुई पूछताछ

Tags :

.