शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शाही शादी, जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस अमानत बंसल के साथ लिए सात फेरे
Kartikeya Amanat Wedding भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान अमानत बंसल के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस सात फेरे लिए। इस खास अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई खास मेहमान शामिल हुए।
शादी के बंधन में बंधे कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान गुरुवार (6 मार्च, 2025) को लिबर्टी शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। कार्तिकेय और अमानत का विवाह उम्मेद भवन के पीछे स्थित बारादरी लॉन में गोधूलि बेला में संपन्न हुआ। इससे पहले शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह अपने बेटे कार्तिकेय की बारात लेकर निकाले। बारात में कई मंत्री एवं देश दिग्गज नेता सम्मिलित हुए। शिवराज सिंह चौहान ने शादी में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत गले लगाकर किया। बारात में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थिरकते नजर आए।
वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
जोधपुर में आयोजित कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल की शादी समारोह (Kartikeya Amanat Wedding) में दोनों परिवार के नजदीकी रिश्तेदारों के अलावा दोनों प्रदेश के कई मंत्रियों के अलावा कई नेता भी शामिल हुए। इस खास अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परिवार समेत शामिल हुए और नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद दिया। कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल की शादी में बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राठौर ने भी शिरकत की और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
गृहस्थ जीवन के पवित्र बंधन में बंध कार्तिकेय-अमानत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "आज का दिन मेरे और धर्मपत्नी साधना के लिए अत्यंत सौभाग्यशाली और हर्षोल्लास से भरा है। मेरे हृदय में गर्व और आत्मीयता के भाव उमड़ रहे हैं, मेरे बेटे कार्तिकेय आज गृहस्थ जीवन के पवित्र बंधन में बंध गए हैं और अमानत बेटी बनकर हमारे घर आ रही है। जोधपुर में आत्मीय स्वजनों की मंगल उपस्थिति में हमारी सनातन परंपराओं के अनुरूप पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ, जिसमें पंचांग पीठस देवताओं की पूजन, गणेश अंबिका पूजन, वरुण पूजन, षोडशमातृका पूजन एवं नवग्रह पूजन किया गया। इस अवसर पर मंगलाष्टक के साथ अपने पूर्वजों और गोत्र के देवताओं का स्मरण किया।"
आज का दिन मेरे और धर्मपत्नी साधना के लिए अत्यंत सौभाग्यशाली और हर्षोल्लास से भरा है। मेरे हृदय में गर्व और आत्मीयता के भाव उमड़ रहे हैं, मेरे बेटे कार्तिकेय आज गृहस्थ जीवन के पवित्र बंधन में बंध गए हैं और अमानत बेटी बनकर हमारे घर आ रही है।
जोधपुर में आत्मीय स्वजनों की मंगल… pic.twitter.com/0EbwSwvYay
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 6, 2025
कार्तिकेय और अमानत को दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं- शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है, "पाणिग्रहण के उपरांत आवाहित देवताओं का हवन हुआ। साथ ही धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष और सुख, समृद्धि एवं शांति के लिए पवित्र अग्नि की परिक्रमा की। आज बंसल परिवार और चौहान परिवार केवल एक बंधन में नहीं बंधे, बल्कि नर्मदा की धारा की भाँति एक नई यात्रा पर चल पड़े हैं। जिस प्रकार नर्मदा मैया अपनी पावन धाराओं से धरती को उर्वर बनाती हैं, जीवन को संजीवनी देती हैं, उसी प्रकार मैं प्रार्थना करता हूँ कि वे कार्तिकेय और अमानत के दांपत्य जीवन को पुण्य, प्रेम और समृद्धि से सींचें। मैं अपने पूर्वजों, परमपिता ब्रह्मा, भगवान विष्णु और महादेव से प्रार्थना करता हूँ कि कार्तिकेय और अमानत का यह नया जीवन मंगलमय हो, सुखमय हो, दिव्य हो। नव दंपति के जीवन में वैवाहिक सुख, स्नेह और सौभाग्य की अविरल धारा बहती रहे; यही प्रार्थना बारंबार है।"
बेटे-बहू ने शिवराज सिंह चौहान को दिया खास तोहफा
शादी से पहले शिवराज सिंह चौहान के उनके बेटे कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल ने केंद्रीय कृषि मंत्री को खास तोहफा दिया। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया X पर लिखा है, "कार्तिकेय और अमानत ने जन्मदिन पर श्री रामचरितमानस भेंटकर भावुक कर दिया। यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है। श्री रामचरितमानस हमारे देश के जीवनमूल्य और संस्कृति के अनुरूप है। जो कहते है कि "परहित सरिस धर्म नहीं भाई"; मैंने जीवन में इसे ही उतारने का प्रयत्न किया है। जब कार्तिकेय-अमानत ने मुझे और धर्मपत्नी साधना को रामचरितमानस भेंट की तो सचमुच लगा कि हमारी शिक्षा और संस्कार, सफल व सार्थक हो गए।"
कार्तिकेय और अमानत ने जन्मदिन पर श्री
रामचरितमानस भेंटकर भावुक कर दिया। यह मेरे लिए अमूल्य उपहार है।श्री रामचरितमानस हमारे देश के जीवनमूल्य और संस्कृति के अनुरूप है। जो कहते है कि "परहित सरिस धर्म नहीं भाई"; मैंने जीवन में इसे ही उतारने का प्रयत्न किया है।
जब कार्तिकेय-अमानत… pic.twitter.com/dGrFtTVCy9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 6, 2025
कार्तिकेय और अमानत ने विदेश की पढ़ाई
बता दें कि, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की सगाई पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली में हुई थी। कार्तिकेय चौहान ने अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से साल 2022 में लॉ की डिग्री प्राप्त की है। कार्तिकेय राजनीति में रूचि रखते हैं। कार्तिकेय चौहान की पत्नी अमानत बंसल ने भी ब्रिटेन की प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की डिग्री हासिल की है।
ये भी पढ़ें: Bundeli Tarzan: मिट्टी में प्रैक्टिस कर जीतना चाहते हैं ओलंपिक, ताकत इतनी कि ट्रैक्टर खींचते हुए दौड़ लगाते हैं