PM नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंडी भाषा में बुंदेलखंड की जनता से राम राम की, बोले- सबई जनन को राम-राम पहुंचे

Khajuraho PM Narendra Modi खजुराहो: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे। उन्होंने खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास...
pm नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंडी भाषा में बुंदेलखंड की जनता से राम राम की  बोले  सबई जनन को राम राम पहुंचे

Khajuraho PM Narendra Modi खजुराहो: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे। उन्होंने खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बुंदेली अंदाज में बुंदेलखंडी भाषा में बुंदेलखंड की जनता से राम राम की। मंच से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबई जनन को राम-राम पहुंचे।

देश के विकास में अटल जी का अहम योगदान- PM नरेंद्र मोदी

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश के विकास में अटल जी (Atal Bihari Vajpayee Jayanti) का योगदान हमेशा याद किया जाएगा,अटल जी ने मुझ से कई छोटे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया है। हमारे लिए सुशासन दिवस सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह भाजपा सरकार की पहचान है।"

कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

करीब 40 मिनट के भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार जहां होती है, वहां काम क्या हुआ और जहां भाजपा को सरकार चलाने मिला वहां क्या हुआ है ये आप लोग मूल्यांकन करें। भाजपा को जहां भी सरकार चलाने का मौका मिला है, वहां विकास में सफलता पाई है। आजादी के जो सपने देखे थे उन सपनों को साकार करने के लिए हम लोग मेहनत करते थे। देश के लिए जिन्होंने पसीना बहाया हम उन लोगों के सपनों को अपने खून से सींच रहे हैं।"

कांग्रेस सरकार घोषणा करने में माहिर - PM

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, कांग्रेस सरकार घोषणा (PM Narendra Modi on Congress) करने में माहिर है। अखबार में तस्वीरें छपवाना उनका काम है। 35-40 साल पहले जो शिलान्यास हुआ, उनका काम आज तक पूरा नहीं हुआ। कांग्रेस की न नियत अच्छी थी, न घोषणाएं पूरी करने की क्षमता थी।

ग्रेस ने जल संकट के बारे में कभी नहीं सोचा- PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जहां सुशासन होता है, वहां वर्तमान चुनौतियों के साथ ही भविष्य की चुनौतियों पर काम किया जाता है। कांग्रेस की लंबे समय तक सरकार रही। यहां की माताओं और बहनों ने बूंद-बूंद के लिए संघर्ष किया, क्योंकि कांग्रेस ने कभी जल संकट के बारे में सोचा ही नहीं।

PM ने बताया 21वीं सदी में कौन देश आगे बढ़ेगा?

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, भारत में जो बड़ी नदी परियोजनाएं (Ken Betwa River Link Project) बनी। इन परियोजनाओं के पीछे डॉक्टर बाबा साहब आंबेडकर का योगदान रहा, लेकिन कांग्रेस ने कभी जल संरक्षण के योगदान के लिए बाबा साहब योगदान के लिए किसी को पता ही नहीं चलने दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  21 वीं सदी में वही देश और वहीं नेता आगे बढ़ पाएंगे, जिसके पास पर्याप्त जल होगा, और जल प्रबंधन होगा। पानी होगा तभी खेत खलिहान होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने यहां के किसानों से वादा किया था मैं आपकी समस्या को खत्म करने के लिए ईमानदारी से काम करूंगा। वह करके दिखाया है।

ये भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और CM समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें: Ken Betwa Link Project: पीएम मोदी ने किया केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास, रचा नया इतिहास

Tags :

.