National Karate Competition: राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कृष्णा शर्मा ने जीता स्वर्ण पदक, बधाइयों की लगी कतार

National Karate Competition: आगर मालवा। जिले के सुसनेर में यूनाइटेड सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
national karate competition  राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कृष्णा शर्मा ने जीता स्वर्ण पदक  बधाइयों की लगी कतार

National Karate Competition: आगर मालवा। जिले के सुसनेर में यूनाइटेड सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें म.प्र. टीम के खिलाड़ियों में कृष्णा शर्मा ने अपने कोच जीवन वर्मा के मार्गदर्शन में स्वर्ण पदक जीता और साथ ही फिल्म स्टार सुमन जी तलवार के हाथ से ब्लैक बेल्ट भी हासिल किया। इसके बाद अब कृष्णा शर्मा फरवरी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई प्रतियोगिता

यह प्रतियोगिता रायपुर छत्तीसगढ़ में 28 व 29 दिसम्बर को आयोजित हुई। सुसनेर पहुंचने पर कृष्णा के पिता कमलेश शर्मा व माता ज्योति शर्मा सहित नगर वासियों ने स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। माता-पिता ने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है। मध्य प्रदेश टीम के कोच सेंसाई विजेंद्र खरसोदिया और कपिल खरे ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

जिले का नाम किया रोशन

कृष्णा ने छत्तीसगढ़ में हुई इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। कृष्णा वर्तमान में कौटिल्य विद्यालय में पढ़ रहा है। इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार ने उसको शुभकामनाएं प्रेषित की है। जीत के बाद कृष्णा शर्मा के नगर आगमन पर आज बुधवार को नगर वासियों और परिजनों के द्वारा सुसनेर नगर में ढोल धमाके के साथ जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। लोगों ने कृष्णा शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

National Karate Competition

यह भी पढ़ें:

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

Mandre Ki Mata Temple: सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं ‘मांढरे की माता’, इनके दर्शन मात्र से मिलती है अद्भुत शांति

Tags :

.