Accountant And Teacher Arrested: 4 हजार की रिश्वत लेते अकाउंटेंट और टीचर गिरफ्तार, लोकायुक्त भोपाल का एक्शन
Accountant And Teacher Arrested: राजगढ़। जिले के सारंगपुर में चार हजार रूपए की रिश्स्वत लेते हुए शिक्षा विभाग का अंकाउंटेट सहित शिक्षक भी गिरफ्तार हो गया। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने इस मामले में कार्रवाई की। टीम को देखते ही हड़कंप मच गया।
काम के बदले कमीशन की मांग
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में लोकायुक्त की टीम ने 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए शिक्षा विभाग के अकाउंट सहित साथी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त इंस्पेक्टर रजनी तिवारी ने बताया कि आवदेक सूरज सिंह तोमर ने आवेदन दिया था कि उनका करोंदी में निजी स्कूल है। उनके स्कूल में आईटी के बच्चों की शासन द्वारा फीस की प्रतिपूर्ति की जाति है। उनमें 49 बच्चों की फाइल बीआरसी कार्यालय में पेडिंग थी। इनमें से 43 का भुगतान अगस्त 2024 में कर दिया गया था। लेकिन बाकी के बच्चों के फीस बची थी। उसके एवज में बीआरसी कार्यालय सारंगपुर में पदस्थ अकांउंटेट हेमंत दांगी के द्वारा 10 प्रतिशत के हिसाब से कमीशन की मांग की जा रही थी।
आरोपी रंगेहाथों गिरफ्तार
इसके लिए पहले 10 हजार रूपए की मांग की गई थी। उसी के एवज में आज 4 हजार रुपए की राशि पहली किस्त में लेने का तय किया गया। उसके बाद लोकायुक्त एसपी को मिली शिकायत के बाद सत्यापन कराने पर आज लोकायुक्त की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए अकाउंटेट को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस दौरान फरियादी सूरज सिंह के द्वारा जब हेमंत दांगी को रिश्वत की राशि दी गई तो हेमंत दांगी ने वो पैसा वहीं मौजूद शिक्षक रमेश चंद नागर को दे दिया। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने दोनों को कस्टडी में लिया और दोनों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Chambal Dacoit News: चंबल के डकैतों की खौफनाक दास्तां के 15 साल, जब बीहड़ में सुनाई देती थी गोलियों की धांय-धांय