Looting Name Of Exorcism: झाड़-फूंक के नाम पर सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर गया बदमाश
Looting Name Of Exorcism: गुना। शहर से झाड़-फूंक के नाम पर लूट का मामला सामने आया है। यहां की पुरानी छावनी में घर पर रह रहीं अकेली मां-बेटी को बदमाशों ने चूना लगा दिया। झाड़-फूंक के नाम पर एक बदमाश सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गया। घटना दोपहर की बताई जा रही है। पुरानी छावनी इलाके की रहने वाली सावित्री बाई ने बताया कि दोपहर को एक अनजान व्यक्ति उसके घर पर आया था। उसने भंडारे का निमंत्रण देने के नाम पर घर का दरवाजा खुलवाया और फिर बेटी का हाथ पकड़कर उसके बीमार होने की बात कही।
बेटी को झाड़ने लगा बदमाश
बदमाश ने बेटी का हाथ पकड़कर झाड़-फूंक करने लगा। उसने बताया कि आपके बाबा ने झाड़-फूंक के लिए ही भेजा है। बदमाश ने बेटी को सामने बैठाकर झाड़-फूंक करने लगा। पहले उसने साड़ी और कपड़े मांगे। फिर सोने का मंगलसूत्र लिया और फिर कान के झुमके मांगने लगा। मैंने मना किया तो सोने की बैंदी ली और कपड़े की पोटली में बांधकर पूजा करने लगा। फिर हम दोनों मां-बेटी को पीछे मुंह करके बैठने का बोला।
पोटली में कुछ नहीं था
मां-बेटी ने बदमाश की बात मानते हुए अपना मुंह घुमा लिया और चुपचाप बैठी रहीं। बदमाश ने इतने में ही अपना काम कर दिया और कहा कि कपड़े की पोटली को शाम के समय खोलना। उसके बाद वो जल्दी कहीं जाना है बोलकर चला गया। इसके बाद जब बदमाश चला गया तो मां-बेटी ने पोटली खोली तो उसे देखकर दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पोटली में कुछ नहीं था। इसके बाद पूरी घटना की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। अगर आपके यहां भी कोई बदमाश या कोई झाड़-फूंक करने वाला आता है तो सतर्क हो जाएं। घर में ऐसे लोगों को घुसने तक नहीं दें। इससे आप अपने परिवार को किसी भी अनजान खतरे से बचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: MP BJP Membership: भाजपा का अनोखा सदस्यता अभियान, BJP मेम्बर बनो, एक रुपए में मोबाइल स्टीकर लगवाओ
ये भी पढ़ें: पार्वती-कालीसिंध-चंबल-ERCP लिंक परियोजना की त्रिपक्षीय समीक्षा बैठक, मीटिंग में निकला 20 साल पुराने विवाद का हल