मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mahakaleshwar Mandir Ujjain: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में एटीएम से मिलेगा प्रसाद, जेपी नड्डा ने किया लड्डू वेंडिंग मशीन का उद्घाटन

वेद ऋचाओं की गूंज के मध्य मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम मशीन का शुभारंभ किया।
07:25 PM Dec 01, 2024 IST | Sanjay Patidar

Mahakaleshwar Mandir Ujjain: उज्जैन। वेद ऋचाओं की गूंज के मध्य मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम मशीन का शुभारंभ किया। लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीम के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रसाद सुविधापूर्वक प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर जलाभिषेक उपरांत लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम मशीन का शुभारंभ किया।

QR Code से कर पाएंगे पेमेंट, एटीएम मशीन से मिलेगा लड्डू का पैकेट

लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीम मशीन द्वारा क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करने के उपरांत प्रसाद के कूपन से लड्डू का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। मंदिर समिति ने कोयंबटूर की 5G टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा यह ऑटोमेटिक मशीन ली गई है। इस मशीन द्वारा 100 ग्राम 200 ग्राम और 500 ग्राम लड्डू के पैकेट श्रद्धालु प्राप्त कर सकेंगे। यह हाईटेक सुविधा देश के किसी भी अन्य मंदिर में फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

मंदिर में मिलती है निःशुल्क भोजन प्रसादी भी

उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर (Mahakaleshwar Mandir Ujjain) में प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई एवं नि:शुल्क अन्नक्षेत्र संचालित किया जा रहा है। मंदिर के लड्डू प्रसाद एवं अन्नक्षेत्र में नि:शुल्क भोजन प्रसादी को FSSAI द्वारा 5 स्टार रेटिंग के दर्जे में शामिल कर भारत सरकार द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किया जा चुका है।

देश का पहला मंदिर जिसे मिली हाईजीनिक उत्कृष्टता के लिए 5 स्टार रेटिंग

वर्ष 2021 में सम्पूर्ण भारत में श्री महाकालेश्वर मन्दिर (Mahakaleshwar Mandir Ujjain) प्रबंध समिति द्वारा लड्डू प्रसाद के क्षेत्र में हाईजिनिक उत्कृष्टता में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला सम्भवतः प्रथम धार्मिक संस्थान है और नि:शुल्क अन्नक्षेत्र हाईजिनिक उत्कृष्टता 5 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला धार्मिक संस्थानों में तीसरा संस्थान है। विगत दिनों भारत सरकार की एफ.एस.एस.ए.आई. द्वारा उक्त दोनों इकाईयों में विभिन्न बिन्दुओं पर निरीक्षण कर ऑडिट किया गया और मूल्यांकन उपरान्त दोनों इकाईयों को उत्कृष्ट माना गया। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति को सेफ भोग प्‍लेस का प्रमाण पत्र भी प्राप्‍त है।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल,सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जनप्रतिनिधि संजय अग्रवाल, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंण्ला, संभागायुक्त संजय गुप्ता, एडीजीपी उमेश जोगा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा आदि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

JP Nadda Indore Visit: जेपी नड्डा का इंदौर दौरा आज, संगठन चुनावों को लेकर मिल सकती है बड़ी खबर

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Dhumavati Temple Datia: इस मंदिर में सुहागन स्त्रियां नहीं कर सकती देवी मां के दर्शन, नमकीन का लगता है भोग

Tags :
BJP PresidentCM Mohan yadavJagat Prakash NaddaJP NaddaJP Nadda indore visitLaddu atm machine in Mahakaleshwar MandirMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakaleshwar Mandir UjjainMahakaleshwar TempleMP BJPMP CM Mohan Yadavmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTemple in MPUjjain Mahakaleshwar MandirUjjain Templesएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article