Maihar Road Accident: मैहर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, 20 लोग घायल

Maihar Road Accident मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक बस और डंपर के बीच भीषण भिड़ंत (Collision Between Bus and Dumper) में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 20 अन्य लोग घायल हो...
maihar road accident  मैहर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत  20 लोग घायल

Maihar Road Accident मैहर: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक बस और डंपर के बीच भीषण भिड़ंत (Collision Between Bus and Dumper) में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं। बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। बस शनिवार ( 28 सितंबर) की रात करीब 11 बजे जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर नादन देहात थाने के नजदीक पत्थर से लदे डंपर से टकरा गई।

मैहर में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

वहीं, मैहर जिले में बस और डंपर की टक्कर पर मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने   ने कहा, "इस दुर्घटना में 17-20 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे (Maihar Road Accident) में 6 लोगों की जान चली गई है। बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। हादसा उस समय हुआ जब बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई।"

बस में 45 लोग थे सवार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 53 सीटर बस में 45 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नादन और मैहर पुलिस की टीम के साथ ही एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल और एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंच गए। बस और डंपर के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कई घायल और मृतक बुरी तरह से बस में ही फंस गए थे जिन्हें जेसीबी और गैस कटर की मदद से बस का दरवाजा काटकर बाहर निकाला गया। कुछ यात्रियों ने बस की खिड़की से नीचे कूदकर जान बचाई। फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है।

ये भी पढ़ें: Road Accident: NH 39 पर हुआ दर्दनाक हादसा, सफारी और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 3 की मौत 8 घायल

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: तीन दिन बाद खदान में मिला छात्र का शव, उलझी हुई गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिस

Tags :

.