Mandu Tourist Places: यूरेशियन सम्मेलन में आए 200 से ज़्यादा डेलिगेट्स ने मांडू के ऐतिहासिक स्थलों का किया दीदार

Mandu Tourist Places: मांडू में आयोजित यूरेशियन सम्मेलन में 16 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 200 प्रतिनिधि शामिल हुए।
mandu tourist places  यूरेशियन सम्मेलन में आए 200 से ज़्यादा डेलिगेट्स ने मांडू के ऐतिहासिक स्थलों का किया दीदार

Mandu Tourist Places: धार। जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में आज यूरेशियन सम्मेलन में भाग लेने आये 16 देश व 13 अंतरराष्ट्रीय संगठन के करीब 200 डेलिगेट्स पहुंचे। यहां पर उनका भारतीय परंपरा के अनुसार आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अगवानी में जिले के आला अधिकारियों के साथ सभी विदेशी मेहमानों को तिलक लगाकर फूल माला पहनकर स्वागत किया गया।

ऐतिहासिक स्थलों का किया दीदार

शाम करीब साढ़े 4 बजे पहुंचे विदेशी मेहमान सबसे पहले मांडू की जामा मस्जिद पहुंचे। यहां पर आदिवासी नृत्य दलों द्वारा मादल की थाप पर नाचते मेहमानों की अगवानी की गई। इसके बाद यूरेशियन सम्मेलन में भाग लेने आए विदेशी दल मांडू की प्रसिद्ध जामा मस्जिद के अंदर पहुंचे। यहां पर उन्होंने ऐतिहासिक महत्व के इस स्थल को देखा व कई मेहमानों ने अपने मोबाइल से सेल्फी भी ली और इसके इतिहास को भी जाना। इसके बाद सभी विदेशी मेहमान जहाज महल की ओर रवाना हुए।

Mandu Tourist Places

लजीज व्यंजनों का लिया स्वाद

इसके साथ ही मांडू में एशियाई सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे विदेशी मेहमानों के लिए मक्का, ज्वार-बाजरे की रोटी के साथ-साथ यूरोपीय फूड की भी व्यवस्था की गई। साथ ही मेहमानों को विदेशी मेहमान लाइट एंड साउंड के माध्यम से मांडू के इतिहास से भी रूबरू होंगे। मांडू पहुंचे कूर्गीस्तान के अनीस ने कहा की इंडिया आकर बहुत अच्छा लगा। खासकर इंदौर सिटी ओर मांडू देखकर काफी खुश हूं। इंडिया की इंदौर सिटी ग्रीन है। मेहमानों ने यहां के स्पाइसी खाने की भी की तारीफ की।

Mandu Tourist Places

यह भी पढ़ें: Bhil Banjara Fight: भील और बंजारा समुदाय के बीच खूनी संघर्ष के बाद आगजनी और हिंसा

यह भी पढ़ें: Marriage Garden Firing: आशीर्वाद मैरिज गार्डन में बारातियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फैली सनसनी!

Tags :

.