Marriage Garden Firing: आशीर्वाद मैरिज गार्डन में बारातियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फैली सनसनी!
Marriage Garden Firing: जबलपुर। शहर में एक विवाह समारोह में जब स्टेज पर वर-वधु की जयमाला चल रही थी। तभी करीब 10-12 युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग और चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देकर कोहराम मचा दिया। अचानक हुई गोलीबारी और चाकूबाजी की घटना में दर्जनभर लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसमें कुछ की हालात गंभीर बनी हुई है। घटना रांझी थाना क्षेत्र के मस्ताना चौक स्थित आशीर्वाद मैरिज गार्डन की है।
विवाह समारोह में फायरिंग से दहशत
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के मस्ताना चौक स्थित आशीर्वाद मैरिज गार्डन में विवाह समारोह के दौरान करीब 10-12 युवकों ने जमकर कोहराम मचाया। स्टेज पर जयमाला और अन्य रिश्तेदारों के साथ फोटो सेशन चल रहा था। तभी युवकों ने अचानक पिस्टल और कट्टे से ताबड़तोड़ अंदाज में फायरिंग शुरू कर दी। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, हमलावर युवकों में से कुछ बदमाशों ने बाराती पक्ष के कई लोगों पर चाकू और डंडों से हमला कर दिया। करीब 5 से 7 मिनट तक मारपीट, हमला करने के बाद सभी हमलावर युवक मोटर साइकिलों से मौके से फरार हो गए।
हमले में दर्जन भर लोग घायल
बारातियों पर अचानक फायरिंग के साथ-साथ डंडे और चाकुओं से हुए हमले में करीब 12 लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया। यहां से सिलौंडी निवासी मोहन दास चौधरी और गढ़ा पुरवा निवासी जितेन्द्र चौधरी की हालात गंभीर होने पर मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। घायलों का नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल हॉस्पिटल में इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि एक युवक की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
हत्या का प्रयास का मामला दर्ज
मेडिकल हॉस्पिटल में घायलों के साथ पहुंचे गढा पुरावा निवासी विष्णु प्रसाद चौधरी ने रांधी पुलिस को बताया कि वह बाराती के रूप में शामिल थे। तभी अचानक से हमला हो गया। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के मुताबिक रांझी थाना क्षेत्र में बारात में हुए विवाद में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया। बदमाशों की तलाश के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे है और पुलिस आरोपियों तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: Burhanpur Public Hearing: जनसुनवाई में मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए अधिकारी, लापरवाही पर उठे सवाल
यह भी पढ़ें: Mexican Couple Public Hearing: बेटे को छुड़ाने मैक्सिको से इंदौर पहुंचा दंपति, लगाई न्याय की गुहार