Mauni Roy in Ujjain: बाबा महाकाल की शरण में पहुंची मौनी रॉय, दर्शन के बाद कह दी इतनी बड़ी बात
Mauni Roy in Ujjain: उज्जैन। उज्जैन में विराजमान बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए हमेशा भक्तों का मेला लगा रहता है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के कलाकार, खेल जगत के सितारे और बड़े-बड़े राजनेता अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचते रहते हैं। देश-विदेश से भी बड़ी संख्या में भक्तक धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचते हैं। आज शनिवार को मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय अपने पति (एवं परिवार) के साथ मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची।
बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए
अभिनेत्री महाकाल मंदिर में प्रतिदिन होने वाली भस्म आरती (Mauni Roy in Ujjain) में भी शामिल हुईं। मौनी रॉय उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के साथ हरसिद्धि, कालभैरव सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर दर्शन किया। मौनी रॉय ने कहा कि बाबा महाकालेश्वर के शहर में आकर मन को सुकून और शांति प्राप्त होती है।
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh: Actress Mouni Roy says, "I am feeling very happy and grateful to be here...I want to thank them (temple administration)...The aarti was mesmerizing..." https://t.co/RFUsvHgfiO pic.twitter.com/CKFS7cEPUa
— ANI (@ANI) January 18, 2025
कहा, बहुत पहले से यहां आना चाहती थी
मीडिया से बात करते हुए मौनी रॉय (Mauni Roy in Ujjain) ने कहा कि यह बहुत ही अद्भुत और अलौकिक अनुभूति रही। मैं बहुत समय से चाहती थी कि मुझे यह मौका मिले कि मैं यहां आऊ और मुझे उनके दर्शन हो पाए। जिस तरह की आरती थी आज, उसका वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। आखर में मेरी आंखें भर आई थी। मुझे बहुत खशी है, बहुत ग्रेट फूल, ग्रेटीट्यूड फील कर रही हूं। मैं यहां आई ओर ऐसे दर्शन कर पाई। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में देखा है कि जितना भगवान को धन्यवाद बोलो,त उतना ही अब कुछ और अच्छा होता है और ज्यादा मिलता है।
अभिनेत्री के कॅरियर की शुरुआत पर एक नजर
मौनी राय एक भारतीय मशहूर अभिनेत्री हैं। मौनी रॉय ने 2006 में एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी। मौनी रॉय ने अपने कॅरियर की शुरुआत एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी और फ़िल्मों में काम किया। सोशल मीडिया पर भी मौनी रॉय के लाखों फॉलोअर्स हैं।
यह भी पढ़ें:
(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)