Mayors Task Force: इंदौर में रुकेगा नहीं कोई भी नाला, अपुन झुकेगा नहीं साला - इंदौरी पुष्पा

Mayors Task Force: इंदौरी पुष्पा ने नगर निगम में एक बार फिर से सफाई का संदेश देते हुए शानदार नारा दिया। पुष्पा फिल्म का डायलॉग की तरह अब यहां भी संदेश दिया गया।
mayors task force  इंदौर में रुकेगा नहीं कोई भी नाला  अपुन झुकेगा नहीं साला   इंदौरी पुष्पा

Mayors Task Force: इंदौर। इंदौरी पुष्पा ने नगर निगम में एक बार फिर से सफाई का संदेश देते हुए शानदार नारा दिया। पुष्पा फिल्म का डायलॉग की तरह अब यहां भी नगर निगम ने कहा कि अपुन झुकेगा नहीं साला और इंदौर का कोई भी रुकेगा नहीं नाला। बता दें कि शहर में महापौर टास्क फोर्स की शुरूआत हुई।

महापौर टास्क फोर्स की शुरूआत

दरअसल, इंदौर में जल जमाव और ड्रेनेज व्यवस्था की समस्याओं से निपटने के लिए इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक टास्क फोर्स की शुरुआत की। इस टास्क फोर्स में जल जमाव और ड्रेनेज सिस्टम में आई रूकावटों को दूर करने के लिए 50 से ज्यादा सदस्य विशेष सफाई प्रशिक्षण को लेकर अब मैदान में उतरेंगे। शहर को सफाई में लगातार नंबर वन बनाए रखने वाले सफाई कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया और इस प्रशिक्षण के बाद अब इंदौर शहर में जल जमाव और डैमेज की समस्याओं को ठीक किया जाएगा।

कर्मचारियों में उत्साह का माहौल

टास्क फोर्स में एक इंदौरी पुष्पा भी नजर आया, जिसे निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने गुलदस्ता भेंट किया। इसी दौरान इंदौरी पुष्पा ने कहा अपुन झुकेगा नहीं साला और इंदौर का रुकेगा नहीं नाला। इस इंदौरी पुष्पा के अंदाज से निगम आयुक्त भी काफी खुश नजर आए। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों में भी एक उत्साह का माहौल दिखा। इसके बाद अब इंदौर शहर को सफाई और स्वच्छता के साथ-साथ जल भराव और ड्रेनेज की समस्याओं से भी दूर करने के लिए इस टास्क फोर्स को मैदान में उतारा गया।

ये भी पढ़ें: 35 साल की शिक्षिका ने की आत्महत्या, सायबर ठग की धमकी और पैसे ऐठने से थी परेशान

ये भी पढ़ें: Allegations Against Narottam Mishra: व्यापम, ई-टेंडर से लेकर अनैतिक संबंधों तक, हर घोटाले के सूत्रधार हैं नरोत्तम मिश्रा - राजेंद्र भारती

Tags :

.