Minor Marriage News: पिता ने लगाया शादी के नाम पर नाबालिग को बेचने का गंभीर आरोप, मामले ने पकड़ा तूल

Minor Marriage News: भिंड जिले के लहार क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की शादी उसके पिता की जानकारी के बिना उसके बड़े भाई ने 11 लाख रुपए में कर दी।
minor marriage news  पिता ने लगाया शादी के नाम पर नाबालिग को बेचने का गंभीर आरोप  मामले ने पकड़ा तूल

Minor Marriage News: भिंड। मामला भिंड जिले के लहार क्षेत्र का है, जहां नाबालिग बच्चियों के पिता ने अपने बड़े भाई पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित ने कहा कि उसके बड़े भाई एवं पत्नी के द्वारा उसे बिना बताए उसकी नाबालिग बच्चियों की ना सिर्फ 22 नवंबर को शादी कराई जा रही बल्कि दो अन्य लोगों की मदद से शादी के नाम पर 11 लाख रुपए में बेचा जा रहा था। इसकी जानकारी उसे रिश्तेदार के द्वारा तब मिली जब रिश्तेदार ने कहा कि आपकी बच्ची की शादी का कार्ड हमें मिल गया।

चोरी छिपे कर दी शादी पक्की

पिता को जब पता चला कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित ने स्थानीय प्रशासन की मदद से मैरिज गार्डन में पहुंचकर शादी रुकवा दी। लेकिन इसके बावजूद भी घर के सदस्यों द्वारा चोरी-छिपे नाबालिग बच्ची की शादी करवा दी। इसके बाद भी पिता ने स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक इस बात की शिकायत की। हालांकि, अभी तक दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बाल विवाह जागरूकता अभियान पर नेता ने उठाए सवाल

नाबालिग बच्चियों का पिता पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के पास अपनी मदद की गुहार लेकर पंहुचा। उनकी नाबालिग बच्चियों की ना सिर्फ शादी बिना बताए शादी करा दी गई बल्कि उन्हें 11 लाख रुपए में बेच भी दिया। जिस पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शासन-प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा बाल विवाह रोकने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं।

इसके बावजूद भी लहार क्षेत्र में नाबालिग बच्चियों को शादी के नाम पर बेचा जा रहा है। दुखी पिता आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रहा है। अब तक ना उनकी बच्चियां मिलीं ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इस मामले की घोर निंदा करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें: Sagar BJP MLA Daughter: घर में घुसकर BJP विधायक की बेटी के साथ मारपीट, भतीजे पर आरोप

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में डेंगू के बाद चिकनगुनिया का कहर, 400 मरीज, जानिए कारण, लक्षण और सावधानी

Tags :

.