Sagar BJP MLA Daughter: घर में घुसकर BJP विधायक की बेटी के साथ मारपीट, भतीजे पर आरोप
Sagar BJP MLA Daughter सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। बदमाशों ने बीजेपी विधायक की बेटी के साथ मारपीट की है। मामले की गंभीरता (Sagar BJP MLA Daughter Beaten UP) को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।
सागर में BJP विधायक की बेटी के साथ मारपीट
बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया (Deori Assembly Seat BJP MLA) की बेटी से घर में घुसकर मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना बिजोरा गांव की बताई जा रही है। आरोप है विधायक के भतीजे विनीत पटेरिया और उनके बेटे ने विधायक की बेटी के साथ मारपीट की है। बेटी से मारपीट की सूचना मिलते ही बीजेपी विधायक बेटी को लेकर फौरन एसडीओपी ऑफिस पहुंचे और फिर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कार्यक्रम में दिख मत जाना वरना...
पीड़िता प्रियंका पटेरिया के अनुसार, "गुरुवार सुबह करीब 9 बजे में बिजोरा गांव में अपने घर पर थी। इसी दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया ने आकर मेरे साथ गाली गलौज (Sagar BJP MLA Daughter) शुरू कर दी। इस दौरान मैं जब घर से बाहर आई तो विनीत पटेरिया ने मेरा गला पकड़ा और जान से मारने की धमकी दी। विनीत पटेरिया ने कहा इतना क्षेत्र के कार्यक्रमों में जा रही हो दिखना मत नहीं तो जान से मार देंगे।
परिजनों का क्या है आरोप?
पीड़ित के परिवार वालों का कहना है कि विधायक विधायक बृज बिहारी की बेटी प्रियंका पटेरिया जनता के बीच काफी एक्टिव नजर आती हैं। यही वजह है कि विनीत पटेरिया अपनी राजनीतिक करियर को लेकर अब असहज महसूस कर रहे हैं इसी वजह से विनीत पटेरिया ने बीजेपी विधायक की बेटी पर हमला (Goons in Sagar) बोला है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: Damoh Love Jihad: दमोह में सामने आया लव जिहाद का मामला, तेजाब फेंकने की धमकी दे पीड़िता को डराया
ये भी पढ़ें: Jabalpur Crime News: 12 साल से थी जिससे मोहब्बत, उसी ने दिया धोखा, प्रेमिका ने की खुदकुशी