Morena Prisoner Suicide: पुलिस की बड़ी लापरवाही!, सिविल लाइन थाने में हत्या के आरोपी ने की खुदकुशी
Morena Prisoner Suicide मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिले के सिविल लाइन थाने में बंद एक हत्या के आरोपी बालकृष्ण जाटव उर्फ सनी जाटव ने खुदकशी कर ली है। आरोपी ने बंदी गृह ही अपनी जान दे दी। मृतक बालकृष्ण हत्या का आरोपी था, और दिसंबर 2023 में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस थाने में हत्या के आरोपी ने की खुदकुशी
जानकारी के अनुसार, शनिवार, 31 अगस्त को को आरोपी को गिरफ्तार कर थाने में बंद किया गया था। आरोपी ने पुलिस थाने में ही सुसाइड कर ली। खुदकुशी के बाद से क्षेत्र में गहमा-गहमी का माहौल है। वहीं, पुलिस पर बड़ा सवाल इसलिए खड़ा होता है कि जब बंदी को थाने के बंदीगृह में बंद किया जाता है तब उससे बेल्ट, कपड़े गमछा आदि सामान बाहर ही रखवा लिया जाता है। परिजनों का आरोप है कि आखिर उसके पास गमछा कैसे अंदर पहुंचा और क्या पुलिस का बंदीगृह में ध्यान नहीं था कि आरोपी अंदर क्या कर रहा है?
क्या कहते हैं मुरैना के एएसपी?
वहीं, मुरैना एएसपी अरविंद सिंह ठाकुर ने कहा, "सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक मर्डर के आरोपी बालकृष्ण को पुलिस रात को 10 बजे पकड़ कर लाई थी। उसने हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में जांच के लिए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की 2 लोगों की टीम पहुंची। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट, एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। एफएसएल अधिकारी और डॉक्टर्स भी मौके हैं। आगामी प्रक्रिया जारी है।"
मृतक के परिजनों ने थाने का किया घेराव
मुरैना एएसपी अरविंद सिंह ठाकुर के अनुसार मृत व्यक्ति अशोक जाटव की हत्याकांड (दिसंबर 2023 की घटना) में आरोपी था। हत्याकांड के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। लेकिन, गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली। वहीं, घटना के बाद जाटव समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट और रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: शैक्षणिक यात्रा पर निकले स्कूली बच्चों की बस पर पथराव, बदमाशों ने खुलेआम लहराए देसी कट्टे