Narottam Mishra: राज्यसभा से भी कटा नरोत्तम मिश्रा का टिकट, अब MP की राजनीति में कहां हैं BJP के कद्दावर नेता?
MP BJP Politics Narottam Mishra भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद से बीजेपी में अगर किसी नेता चर्चा हो रही है तो उनमें से एक प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा का भी नाम है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी शायद उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब प्रदेश के कोटे से पार्टी उन्हें राज्यसभा भी नहीं भेज रही है। ऐसे में सियासी गलियारे (MP BJP Politics) में नरोत्तम मिश्रा को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।
क्या राज्यसभा की रेस से बाहर होने पर पार्टी देगी बड़ी जिम्मेदारी?
इस बार भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा में भेजने का निर्णय लिया है। इसके लिए जॉर्ज कुरियन ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। अब सवाल यह है कि आखिर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का क्या होगा। क्या पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है। या फिर नरोत्तम मिश्रा को पार्टी के अंदर साइड लाइन किया गया है। खैर यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा। लेकिन, राज्यसभा में नामांकन के बाद से राजनीतिक जगत में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
सुर्खियों में नरोत्तम मिश्रा का नाम
विधानसभा चुनाव के बाद से नरोत्तम मिश्रा को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। दरअसल, बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा विधानसभा चुनाव में दतिया विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। विधानसभा चुनाव हारने के बाद से चर्चा चल रही थी कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है, लेकिन लोकसभा चुनाव में भी ऐसा नहीं हुआ।
जॉर्ज कुरियन का राज्यसभा के लिए नामांकन
लोकसभा चुनाव में पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी, लिहाजा उन्हें लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद राज्यसभा चुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे थे शायद उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनके बदले पार्टी ने जॉर्ज कुरियन को आगे कर दिया। अब नरोत्तम मिश्रा का क्या होगा यह चर्चा का विषय बन गया है।