VD Sharma on Rahul Gandhi: हिंदुत्व को हिंसक कहने पर राहुल गांधी पर भड़के वीडी शर्मा, बोले- कांग्रेस के खून में आज भी अंग्रेजों के जीन्स
VD Sharma on Rahul Gandhi खजुराहो: हिंदुत्व पर दिए गए नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयान पर बवाल शुरू हो गया है। एमपी बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। खजुराहो पहुंचे विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि विपक्ष के नेता का हिंदुत्व पर दिया गया बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के अंदर आज भी मुगलों और अंग्रेजों का खून है।
कांग्रेस पर हमला
वीडी शर्मा ने कहा, "दुर्भाग्य है कि देश के लोकतंत्र के मंदिर विपक्ष के नेता के द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताना यह वही आदमी बोल सकता है, जिसके खून में हिंदुत्व का विरोध है। यह पक्की बात है राहुल गांधी के खून में किसके जीन्स हैं। अंग्रेज चले गए लेकिन आज भी अंग्रेज के जीन्स कांग्रेसियों के खून में है या मुगलों के जीन्स हैं। वही ऐसी बातें बोल सकता है।"
इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, "स्वामी विवेकानंद ने कहा कि गर्व है कि मैं हिंदू हूं। भारत के अंदर एक-एक व्यक्ति को गर्व है कि मैं हिंदू हैं। लेकिन, राहुल गांधी के पेट में दर्द है और हिंदुत्व को जो उन्होंने हिंसक कहा है। कांग्रेस के नेताओं ने हिंदुत्व को हिंदू आतंकवाद की संज्ञा दी जिसका जवाब देश की 140 करोड़ जनता ने दिया। विपक्ष के नेता ने हिंदुत्व को अपमानित करने का काम किया है, इसका जवाब इन्हें देश जरूर देगा।"
बजट पर क्या बोले वीडी शर्मा?
बुधवार को दिल्ली से खजुराहो पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मध्य प्रदेश बजट 2024-25 को एमपी के विकास में योगदान देने वाला बजट बताया। इस बजट का आने वाले समय में बेहतर परिणाम दिखेगा।
ये भी पढ़ें: MP Budget 2024: 'मामा' के बाद 'मोहन' भी लाडली बहनों पर मेहरबान, 18,984 करोड़ का बजट प्रावधान
ये भी पढ़ें: Indore : इंदौर के युग पुरुष आश्रम में 5 बच्चों की मौत कैसे हुई ? कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने बताया कारण