अनुसूचित जाति-जनजाति सब वर्गीकरण के विरोध में मध्य प्रदेश बंद से पहले ये क्या बोले BSP प्रदेशाध्यक्ष?
MP BSP President on MP Bandh भोपाल: अनुसूचित जाति-जनजाति सब वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कल ( बुधवार, 20 अगस्त 2024 को) मध्य प्रदेश बंद बुलाया गया है। फैसले को लेकर मध्य प्रदेश फर्स्ट ने बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल (MP BSP State President Ramakant Pippal) से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस प्रकार से आगे और तैयारी की जा रही है।
सवाल- एससी-एसटी सब वर्गीकरण के खिलाफ मध्य प्रदेश बंद बुलाया गया है, क्या है पूरा मामला ?
जवाब- 1 अगस्त 2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो वर्गीकरण का फैसला (MP BSP President on MP Bandh) दिया गया है उसके बाद बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी ने अपने ट्वीट के माध्यम से और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद समाज को संगठित होने के लिए आह्वान किया है। उन्होंने आपातकाल जैसी स्थिति सरकार को बताने का काम किया है। सरकार से निवेदन भी किया हुई की विशेष संसद सत्र बुलाए जिसमें निर्णय को निष्प्रभावी करने के लिए कानून बनाया जाए और माननीय सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार करने का आग्रह किया जाए। उनकी बात को याद रखते हुए समाज ने भारत बंद बुलाया है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में झंडा बैनर लेकर बंद का अपील करेंगे।
सवाल- क्या मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी बंद मामले में जयस का समर्थन कर रही है या कांग्रेस का समर्थन कर रही है?
जवाब- इसमें हम किसी भी पार्टी और प्रदर्शन का समर्थन नहीं कर रहे हैं। यह पार्टी की बात नहीं है यह समाज की बात है और इसके वर्गीकरण (SC-ST sub-classification) की बात है। इसमें पार्टी सेकेंडरी है, हम तो समाज के साथ खड़े हुए हैं और हम बहुजन समाज पार्टी के साथ हैं इसलिए बंद का आवाहन कर रहे हैं।
सवाल- फैसले को लेकर कोई बदलाव नहीं होता है तो क्या करेंगे?
जवाब- इसका नेतृत्व मायावती कर रही हैं और उनके निर्देशन में जो भी निर्देश मिलेंगे। इस हिसाब से आगे बढ़ना है।
सवाल- बंद शांतिपूर्वक होगा या फिर प्रदर्शन (Madhya Pradesh bandh) होगा सब जगह?
जवाब- हम प्रशासन को सूचना देकर एक निश्चित स्थान पर इकट्ठे होंगे और हर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपेंगे। मैं पूरे प्रदेश के लोगों से अपील करता हूं कि वह समाज के लिए भारत बंद का समर्थन करें और जनहित के लिए साथ आएं।
ये भी पढ़ें: MP Rajyasabha Chunav: मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए जॉर्ज कुरियन होंगे भाजपा के उम्मीदवार
ये भी पढ़ें: Anuppur Ajab Gajab News: यह स्टोनमैन पिछले 14 सालों से हटा रहा है सड़क पर पड़े पत्थर, कारण जान हैरान हो जाएंगे
ये भी पढ़ें: MP Government Cabinet Meeting: मोहन यादव कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा