MP By Election: विजयपुर से कांग्रेस और BJP उम्मीदवारों को पुलिस ने किया नजरबंद, जानिए क्या है पूरा मामला?
MP By Election BJP Congress Candidate ग्वालियर: विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और फिर कुछ घंटे बाद भाजपा प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत (MP By Election 2024) को पुलिस ने नजरबंद कर लिया। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के कारण बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया है।
विजयपुर में कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी नजरबंद
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को नजरबंद (MP By Election 2024) किए जाने पर उनकी पत्नी ने कहा है, जब वह वोट डालने की तैयारी में थी तब चार-पांच गाड़ी आई थी। पुलिस ने उन्हें वोट डालने से पहले कस्टडी में लिया। कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस की निगरानी में ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पुलिस के अनुसार मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से नजरबंद किया गया है। पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कराएंगे। इसके साथ ही पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को भी नजरबंद कर लिया है। उन्हें वोट डालने के बाद ही नजरबंद कर दिया गया। उन्हें भी पुलिस अभिरक्षा में पोलिंग बूथों के निरीक्षण के लिए ले जाएंगे।
#Vijaypur :- विजयपुर में कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रत्याशियों को पुलिस ने किया नजरबंद!
ग्वालियर: विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने आज सुबह से अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस का कहना है कि यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया है। कुछ घंटे… pic.twitter.com/ofmzq1K8O1
— MP First (@MPfirstofficial) November 13, 2024
राम निवास रावत ने पूजा-अर्चना के बाद वोट डाला
श्योपुर की विजयपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान (MP By Election BJP Congress Candidate) प्रक्रिया जारी है। विजयपुर की जनता विजयपुर उपचुनाव के रण में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज EVM में बंद करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रही है।वहीं, मतदान करने से पहले बीजेपी उम्मीदवार वन मंत्री रामनिवास रावत ने हनुमान मंदिर में दर्शन किए और फिर अपने गृह गांव सुनवई के पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद पोलिंग से बाहर आए रामनिवास रावत ने बीजेपी की जीत का दावा किया।
उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वहीं, विजयपुर में उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए जिला प्रशासन ने बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार (Congress candidate under house arrest) को नजर बंद किया। जिला प्रशासन ने बीजेपी के उम्मीदवार रामनिवास रावत को वोट डालने के बाद विजयपुर में ही नजरबंद कर रखा है। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को सिलपुरी में वोट करने के बाद पुलिस सुरक्षा में श्योपुर ले जाकर नजर बंद किया गया है, ताकि वोटिंग में किसी प्रकार का व्यवधान न हो सके।
ये भी पढ़ें: MP By Election 2024: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए मतदान, कांग्रेस के बाद BJP प्रत्याशी नजरबंद