मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Chhindwara Jal Mahotsav: अब छिंदवाड़ा में मिलेगा गोवा और लक्षद्वीप का अनुभव

अब मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी गोवा और लक्षद्वीप में छुट्टियां मनाने जैसा अनुभव लिया जा सकेगा।
02:03 PM Dec 18, 2024 IST | MP First

Chhindwara Jal Mahotsav: छिंदवाड़ा। अब मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी गोवा और लक्षद्वीप में छुट्टियां मनाने जैसा अनुभव लिया जा सकेगा। छिंदवाड़ा में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक माचागोरा जल महोत्सव 2024 आयोजित किया जाएगा। इसमें चलते जिले में एडवेंचर और जल महोत्सव की धूम रहेगी।आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में पहली बार जल महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग (DATCC) माध्यम से किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में आम नागरिक भी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटिज और दूसरे एडवेंचर स्पोर्ट्स का आनंद उठा पाएंगे।

जल महोत्सव में इन एक्टिविटीज का ले सकते हैं मजा

छिंदवाडा में आयोजित होने वाले इस जल महोत्सव में मोटर बोट, वाटर जारविंग, बनाना राईड, कमांडो नेट, वॉल क्लाइंबिंग, पेडल बोट, जिपलाइन, हॉट एयरबैलून, पैरासेलिंग, ट्रेंपोलिन, आर्चरी, जेटस्की जैसी रोमांचक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने तैयारियों का जायजा लेते हुए पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वयं अधिकारियों के साथ बनाना राइड का लुत्फ भी उठाया।

अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बेहतर अनुभव मिल सके। उन्होंने जिले और जिले के बाहर के सभी नागरिकों और पर्यटन प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में छिंदवाड़ा जल महोत्सव (Chhindwara Jal Mahotsav) में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाएं और इसका भरपूर आनंद उठाएं। जल महोत्सव का उद्देश्य जिले के पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है।

कलेक्टर ने दी जानकारी

छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड चौरई के माचागोरा जलक्षेत्र में 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले छिंदवाड़ा जल महोत्सव (Chhindwara Jal Mahotsav) 2024 की तैयारियों का कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर महोत्सव में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की जिनमें वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सहित अन्य स्पोर्ट और एडवेंचर की गतिविधियां होंगी।

यह भी पढ़ें:

Mandre Ki Mata Temple: सिंधिया राजघराने की कुलदेवी हैं ‘मांढरे की माता’, इनके दर्शन मात्र से मिलती है अद्भुत शांति

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

Tags :
Chhindwara Jal MahotsavChhindwara newsJal mahotsavMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Jal MahotsavMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article