MP Govt School News: स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के बीच टेबल पर सो रही थी शिक्षिका, वीडियो हुआ वायरल
MP Govt School News: सिवनी। भारत अपनी गुरू-शिष्य परंपरा के लिए जाना जाता है। गुरु अपने शिष्य को जो शिक्षा प्रदान करता है, उसी शिक्षा के दम पर शिष्य अपना जीवन संवारते हुए अपने गुरु का नाम गौरवान्वित करता है। परंतु सिवनी जिले में गुरु शब्द और शिक्षा के मायने अलग होते जा रहे हैं। यहां की स्कूल में एक ओर तो शिष्य अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं किंतु गुरु शिक्षकों के बीच टेबल पर आराम फरमाते हुए नींद लेते नजर आ रहे हैं। क्लास में पढ़ रहे बच्चों के बीच अध्यापक के सोने का एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कक्षा में अध्यापक पढ़ा रहा है, अध्यापिका टेबल पर सो रही है
यह वीडियो सिवनी जिले की बरघाट विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बरघाट अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल (MP Govt School News) मऊ का है। वीडियो में क्लास में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षिका टेमेश्वरी गौतम सोते हुए नजर आ रही है। वायरल वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि छात्र और छात्राएं टेबल पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। एक शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर पढ़ा भी रहा है परंतु शिक्षिका वहीं कक्षा में एक टेबल पर कब्जा करते हुए आराम फरमा रही है। उनका बेटा पास ही बैठा मोबाइल पर रील देख रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो को ही झूठा बता दिया
अध्यापक द्वारा क्लास में सोने की जानकारी मिलते ही पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने तत्काल स्कूल (MP Govt School News) पहुंचकर वीडियो बनाया और पंचनामा बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की। परंतु सवाल यह खड़ा होता है कि जब पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सदस्यों के साथ स्कूल पहुंचे, उस दौरान भी शिक्षिका गहरी नींद में आराम कर रही थी। वहीं दूसरी और जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष जब वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी लेने के लिए प्रतिनिधि पहुंचे तो जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षिका मीटिंग में थी, वह आराम नहीं फरमा रही थी।
वीडियो से सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर उठ रहे हैं सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और जिला शिक्षा अधिकारी की बातें अलग-अलग स्पष्ट नजर आ रही हैं। ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि क्या इस तरह हम अपने बच्चों को सही तरह से शिक्षा दे पाएंगे। जब एक अध्यापक कक्षा में पढ़ा रहा हो और वहीं दूसरा अध्यापक कक्षा में लेटकर सो रहा हो तो सरकारी शिक्षा व्यवस्था से क्या उम्मीद की जा सकती है।
यह भी पढ़ें:
MP Winter News: एमपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर, भोपाल में 3 की मौत, स्कूलों का समय बदला
MP Nursing Exam: नर्सिंग छात्र ढाबे पर खुलेआम दे रहे हैं प्रैक्टिकल एग्जाम, वीडियो आया सामने