लाडली बहना योजना को लेकर महिलाओं में आक्रोश, बोलीं- जल्द बंद हो योजना
MP Ladli Behna Yojana बैतूल: मध्य प्रदेश सरकार की सरकार बनाने वाली लाडली बहना योजना के खिलाफ अब बैतूल में महिलाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बैतूल कलेक्टर को ज्ञापन देने आई महिलाओं ने कहा है कि या तो सभी महिलाओं का नाम लाडली बहना योजना (Betul Women Angry over Ladli Behna Yojana) में हो या फिर इस योजना को मध्य प्रदेश सरकार को बंद कर देनी चाहिए।
लाडली बहना योजना को लेकर महिलाओं में आक्रोश
बता दें कि पंचायत के नुमंडों की कार्य जारी से नाराज होकर मुलताई तहसील के कृपा गांव की करीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं बैतूल कलेक्ट कार्यालय पहुंचीं। महिलाएं लाडली बहना योजना (MP Ladli Behna Yojana) में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन देने आई महिलाओं में मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिली। महिलाओं का कहना है कि महंगाई के इस युग में 1250 रुपए में कोई भी काम ढंग से नहीं होता। ऐसे में सरकार को इस योजना को बंद कर देना चाहिए।
महिलाओं ने सरकार से की ये मांग
महिलाओं का कहना है कि, मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहना योजना के नाम पर 1500 करोड़ से अधिक रुपए प्रतिमाह खर्च कर रही है, जिसे सिर्फ महिला को 1250 रुपए प्रतिमाह मिल रहा है। इतने पैसे में घर की गैस टंकी के अलावा कुछ भी नहीं आता है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार को चाहिए कि प्रदेश के प्रत्येक जिलों में प्रतिमाह 1500 करोड़ से अधिक रुपए खर्च कर उद्योग स्थापित करें। महिलाओं का कहना है कि इतना पैसे में उद्योग स्थापित करने पर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सकता है और बेरोजगार युवा आर्थिक स्थिति से संपन्न होकर परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: नेटवर्क नहीं मिला तो पेड़ पर चढ़कर बना रहे भाजपा के सदस्य, फोटो हो रही वायरल