विजय यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त, राज्यपाल ने दिलाई शपथ, समारोह में शामिल हुए CM

MP New CIC भोपाल: मध्य प्रदेश को अब नए मुख्य सूचना आयुक्त मिल गए हैं। पूर्व स्पेशल डीजी विजय यादव ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। मुख्य सूचना आयुक्त के साथ-साथ तीन नए...
विजय यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्य सूचना आयुक्त  राज्यपाल ने दिलाई शपथ  समारोह में शामिल हुए cm

MP New CIC भोपाल: मध्य प्रदेश को अब नए मुख्य सूचना आयुक्त मिल गए हैं। पूर्व स्पेशल डीजी विजय यादव ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। मुख्य सूचना आयुक्त के साथ-साथ तीन नए सूचना आयुक्तों (Madhya Pradesh Chief Information Commissioner) की भी नियुक्ति की गई है, जिसमें उमाशंकर पचौरी, वंदना गांधी और ओंकारनाथ ने बतौर सूचना आयुक्त शपथ ली है।

राजभवन में हुआ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री हुए शामिल

मुख्य सूचना आयुक्त और तीन सूचना आयुक्त का शपथ ग्रहण कार्यक्रम (MP New CIC ) आज (मंगलवार, 17 सितंबर) सुबह राजभवन में हुआ। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने चारों नवनियुक्त व्यक्तियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि, इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव (MP New New Chief Information Commissioner Vijay Yadav) भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण के बाद मुख्य सूचना आयुक्त को बुके (पुष्प गुच्छ) भेंट कर उनका स्वागत किया।

सोमवार को हुई थी नियुक्ति के लिए बैठक

बता दें कि, लंबे समय से मध्य प्रदेश में यह पद खाली थे। एक मुख्य सूचना आयुक्त और 10 सूचना आयुक्त के पद स्वीकृत हैं जिन पर नियुक्ति होनी थी। सोमवार के दिन इन पदों पर नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक भी हुई थी। इस बैठक में मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए 59 और सूचना आयुक्त के लिए 185 आवेदन पर चर्चा हुई थी। हालांकि 10 सूचना आयुक्त के रिक्त पदों में से सिर्फ तीन पर ही नई नियुक्ति हुई है, जिसमें उमाशंकर पचौरी एक शिक्षाविद, वंदना गांधी समाजसेवी और ओंकारनाथ सेवानिवृत्त जज हैं जिन्हें सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टा के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वॉर, अनोखे तरीके से जताया विरोध

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त BJP नेता पर बहू के साथ मारपीट के आरोप, जान से मारने की धमकी

Tags :

.