MP Vyapam Scam: 45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्ति रद्द होने पर अरुण यादव का बड़ा बयान, व्यापमं परीक्षाओं में हुआ महाघोटाला

MP Vyapam Scam भोपाल: मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले को लेकर एक बार फिर से प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश के परिवहन सचिव सीबी चक्रवर्ती ने 19 सितंबर को नियुक्तियां निरस्त...
mp vyapam scam  45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्ति रद्द होने पर अरुण यादव का बड़ा बयान  व्यापमं परीक्षाओं में हुआ महाघोटाला

MP Vyapam Scam भोपाल: मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले को लेकर एक बार फिर से प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश के परिवहन सचिव सीबी चक्रवर्ती ने 19 सितंबर को नियुक्तियां निरस्त करने को लेकर आदेश जारी किया था। इस आदेश के जारी होने के साथ ही कांग्रेस एक बार फिर से प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।

सामने आए व्यापमं घोटाले की CBI जांच रिपोर्ट- अरुण यादव

व्यापमं महाघोटाले में 45 आरक्षकों की नियुक्ति रद्द करने के मामले में अरुण यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है, " मध्य प्रदेश में व्यापमं परीक्षाओं में घोटाला हुआ है, यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 45 परिवहन आरक्षकों की नियुक्ति निरस्त करने के बाद साबित हो गया है। सीबीआई ने जो व्यापमं घोटाले की जांच की है, उसकी रिपोर्ट सबके सामने आनी चाहिए। मध्य प्रदेश सरकार ने व्यापमं के माध्यम से लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।"

हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज की निगरानी में हो घोटाले की जांच- अरुण यादव

इसके साथ ही अरुण यादव ने कहा है, " मध्य प्रदेश में सीबीआई के जो अधिकारी नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहे थे, वही भ्रष्टाचार में पकड़े गए। इसलिए हमारी मांग है कि व्यापमं घोटाले की जांच हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज की निगरानी में करवाई जाए। आप देख सकते हैं कि प्रदेश में किस तरह से पत्रकार की हत्या हो जाती है, आरटीआई एक्टिविस्ट के साथ घटना हो जाती है।" बता दें कि, प्रदेश में साल 2012 में ट्रांसपोर्ट कॉन्स्टेबल की भर्ती की गई थी। इस भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षित पदों पर पुरुष उम्मीदवारों की नियुक्तियां कर दी गई थीं।

ये भी पढ़ें: MP Investors Summit 2024: अगले पांच साल में दोगुनी होगी एमपी की इकोनॉमी, जिला स्तर पर भी होंगी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट

ये भी पढ़ें: Bhopal MP Dussehra: एमपी सरकार ने कलेक्टरों को दी ज्यादा पावर, अपराधियों के खिलाफ कर सकेंगे ये कार्रवाई

Tags :

.