MP Weather Update: मकर संक्रांति पर बारिश और कोहरे का अलर्ट, इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

MP Weather Update भोपाल: मकर संक्रांति से पहले मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। मकर संक्रांति के आसपास प्रदेश के कई जिलों में बारिश और घना कोहरा छाए (Rain Alert in MP) रहने की संभावना है।...
mp weather update  मकर संक्रांति पर बारिश और कोहरे का अलर्ट  इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

MP Weather Update भोपाल: मकर संक्रांति से पहले मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदला है। मकर संक्रांति के आसपास प्रदेश के कई जिलों में बारिश और घना कोहरा छाए (Rain Alert in MP) रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और घना कोहरा का अलर्ट जारी किया है। मालवा-निमाड़ क्षेत्र के अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर समेत कई बड़े शहरों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मध्य प्रदेश में बारिश और कोहरे का कहर

बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों में और चंबल संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश से तापमान में गिरावट (MP Weather Update) दर्ज की गई है। बारिश के चलते एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, सबसे अधिक हरदा जिले के खिरकिया और टिमरनी ब्लॉक में 17.2 और 15.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, शिवपुरी में 13 मिमी, नर्मदापुरम में 10 मिमी, मुरैना-रायसेन में 8 मिमी और भिंड में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

MP Weather Update

बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज (सोमवार, 13 जनवरी) प्रदेश के जबलपुर, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सिंगरौली, सीधी, सतना, सिवनी, सागर, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, रीवा, मऊगंज, मंडला, बालाघाट, कटनी, निवाड़ी, नरसिंहपुर, मैहर और टीकमगढ़ जिले में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट (Hailstorm in Madhya Pradesh ) जारी किया है। इसके अलावा ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। वाहन चालकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की गई है।

15 जनवरी को बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज (सोमवार, 13 जनवरी) ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर के अलावा अन्य जिलों में भी कोहरा छाए (Dense Fog in Madhya Pradesh) रहने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी को मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: मसाज पार्लर की आड़ में चला रहे थे सेक्स रैकेट, 1 से 5 हजार तक में होती थी बुकिंग, क्राइम ब्रांच का एक्शन

ये भी पढ़ें: District President Appointment: भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार खत्म, उज्जैन में सबसे पहले जिला अध्यक्ष की हुई घोषणा

Tags :

.