मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Diljit Dosanjh Show: दिलजीत दोसांझ शो के आयोजकों के खिलाफ नगर निगम लिखवाएगा FIR, सामने आई बड़ी वजह

मध्य प्रदेश के इंदौर में दिलजीत दोसांझ के शो ने भले ही प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया हो, लेकिन शो के आयोजकों के लिए मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ा दी है।
05:37 PM Dec 24, 2024 IST | Sandeep Mishra
मध्य प्रदेश के इंदौर में दिलजीत दोसांझ के शो ने भले ही प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया हो, लेकिन शो के आयोजकों के लिए मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ा दी है।

Diljit Dosanjh Show: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दिलजीत दोसांझ के शो ने भले ही प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया हो, लेकिन शो के आयोजकों के लिए मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ा दी है। दिलजीत दोसांझ के इस शो के आयोजकों पर मनोरंजन कर बकाया है जिसे उन्होंने नगर निगम को नहीं चुकाया है। ऐसे में निगम ने भी आयोजकों खिलाफ गंभीर रूख अपनाते हुए कानूनी कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।

शो आयोजकों को जारी किए नोटिस, फिर भी पहल नहीं हुई

नगर निगम के राजस्व समिति प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने बताया कि आयोजकों को टैक्स भुगतान के संबंध में शो से पहले और बाद में नोटिस जारी किए गए थे। परन्तु इस संबंध में आयोजकों की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है जो कि स्पष्टतया गैरजिम्मेदाराना है। आयोजकों की इस लापरवाही के चलते नगर निगम ने अब शो आयोजकों (Diljit Dosanjh Show) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। इसके बाद इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जाएगी।

आयोजकों पर बकाया है एक करोड़ रुपए का टैक्स

इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए निगम के अधिकारियों ने बताया कि दिलजीत दोसांझ शो (Diljit Dosanjh Show) के आयोजकों पर नगर निगम का करीब एक करोड़ रुपए मनोरंजन कर बकाया है। जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। यही नहीं, आयोजकों द्वारा अभी तक भी नगर निगम को सीए की रिपोर्ट नहीं भेजी गई है और नगर निगम को बकाया मनोरंजन कर चुकाने में आनाकानी की जा रही है। इसी के चलते नगर निगम ने शो आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

Application In Temple For Transfer: तबादले के लिए इस मंदिर में अर्जियां लगाते हैं कर्मचारी-अधिकारी, जीर्णोद्धार से बदला मंदिर का स्वरूप

MPPSC Students: 70 घंटे बाद एमपीपीएससी के छात्रों का प्रदर्शन खत्म, CM से करेंगे मुलाकात

Tags :
diljit dosanjh showIndore city NewsIndore diljit dosanjh showindore local newsIndore Nagar NigamIndore NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article