MP में बांग्लादेश हिंसा पर बहस के दौरान बड़ा बवाल, युवक ने की पंचर ठीक करने आए मैकेनिक की हत्या

Neemuch Murder Case नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच में बांग्लादेश हिंसा पर बहस (Bangladesh violence) के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने मैकेनिक की हत्या (Murder in Neemuch) कर दी। मैकेनिक की हत्या के बाद क्षेत्र में गहमागहमी...
mp में बांग्लादेश हिंसा पर बहस के दौरान बड़ा बवाल  युवक ने की पंचर ठीक करने आए मैकेनिक की हत्या

Neemuch Murder Case नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच में बांग्लादेश हिंसा पर बहस (Bangladesh violence) के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने मैकेनिक की हत्या (Murder in Neemuch) कर दी। मैकेनिक की हत्या के बाद क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल है। वहीं, वारदात की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ताकि क्षेत्र में कोई तनाव न फैल सके। पूरा मामला क्या है आइए विस्तार से जानते हैं।

बांग्लादेश हिंसा पर नीमच में मर्डर

घटना मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के डीकेन नगर की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महेश पाटीदार ट्रैक्टर का पंचर ठीक कराने के लिए मैकेनिक अमीन को अपने घर बुलाया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, पंचर सही करने के दौरान बांग्लादेश के हालात पर दोनों के बीच बहस हो गई। इस दौरान अमीन की बात पर आरोपी महेश पाटीदार भड़क उठा और अमीन पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इस हमले में मैकेनिक अमीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

हत्याकांड के बाद डीकेन नगर में तनाव

मैकेनिक की हत्या के बाद से डीकेन नगर में तनाव का माहौल है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक मैकेनिक अमीन के परिजनों ने चक्का जाम कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एएसपी समेत तमाम अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है।

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

वारदात के बाद आरोपी महेश पाटीदार ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया ने वीडियो जारी कर क्षेत्र के लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है।

ये भी पढ़ें: Bhind Murder News: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या, 3 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Road Accident Datia: तेज रफ्तार कार ने बाइक से जा रहे तीन लोगों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

Tags :

.