Online Fraud News: मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार, खाते से 1.60 लाख रूपए उड़ाए

Online Fraud News: आगर मालवा। जिले के सुसनेर में पदस्थ मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार बरसेना ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए।
online fraud news  मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार  खाते से 1 60 लाख रूपए उड़ाए

Online Fraud News: आगर मालवा। जिले के सुसनेर में पदस्थ मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार बरसेना ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। ठग ने अवंतिका गैस एजेंसी उज्जैन के नाम से कॉल कर उनके खातों से 1.60 लाख रूपए उड़ा लिए। घटना की शिकायत सुसनेर थाने में दर्ज करवाई गई, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अधिकारी को लगाई चपत

डॉ. बरसेना के अनुसार, 6 नवंबर 2024 को उन्हें अवंतिका गैस एजेंसी के नाम से फोन आया। कॉलर ने गैस बिल अपडेट करने के बहाने उनके बैंकिंग विवरण प्राप्त किए। इसके बाद एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक के उनके खातों से 1,60,000 रूपए निकाल लिए। साइबर ठग गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं को बिल अपडेट करने या अन्य समस्याओं का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। वे उपभोक्ताओं से ऐप डाउनलोड करवाने, क्यूआर कोड स्कैन करवाने या लिंक भेजकर बैंकिंग जानकारी हासिल करते हैं।

गैस एजेंसी का अधिकारी बनकर करते हैं कॉल

ठग अलग-अलग मोबाइल नंबरों से गैस एजेंसी का अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को फोन करते हैं। यदि उपभोक्ता बिल बकाया बताता है, तो ठग उसे अपडेट करने के नाम पर ऐप डाउनलोड करवाते हैं। जिन उपभोक्ताओं का बिल बकाया नहीं होता, उनसे लिंक या क्यूआर कोड के जरिए नेट बैंकिंग की जानकारी लेकर ठगी की जाती है। पुलिस ने उपभोक्ताओं से सतर्क रहने और ऐसे किसी कॉल पर अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करने की अपील की। गैस एजेंसी के नाम पर आने वाले संदिग्ध कॉल को तुरंत पुलिस को सूचित करें।

ये भी पढ़ें: Union Carbide Waste News: नहीं रुक रही यूनियन कार्बाइड कचरा पर सियासत, अगर जला तो होंगे गंभीर परिणाम!

ये भी पढ़ें: Jabalpur High Court News: हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- लोकसेवकों के वेतन की जानकारी गोपनीय नहीं

Tags :

.